शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने दिखाई अपने 58 करोड़ रुपये के घर की झलक
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के लाखों चाहने वाले हैं। मुंबई के वर्ली में उनका एक शानदार आशियाना है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत 58 करोड़ रुपये है। कहा जा रहा है कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर कपल अपने परिवार के साथ इस घर में शिफ्ट हुआ है। शाहिद की पत्नी मीरा ने अपने घर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। आइए आपको बताते हैं कि कैसा है इस कपल का आशियाना।
मीरा ने शेयर की घर के लिविंग रूम की तस्वीर
हाल में मीरा ने अपने घर के लिविंग रूम की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में मीरा सफेद ड्रेस में सोफे पर बैठी हुई नजर आईं। उनके लिविंग रूम में वुडन वर्क किया हुआ है। सजावट के लिए फूलों का इस्तेमाल किया गया है। नए घर में प्रवेश करने की खुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती है। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कौन जानता था? यह एक अद्भुत और नई शुरुआत है।'
यहां देखिए मीरा का पोस्ट
मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखाई थी रसोई की झलक
इससे पहले 30 सितंबर को मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी रसोई से दो तस्वीरें शेयर की थीं। उनकी रसोई का लुक भी बेहद शानदार लगा। उन्होंने रसोई से अपने मसाला कलेक्शन को दिखाया था। तस्वीर के जरिए उन्होंने कई प्रकार के दालों के कलेक्शन को भी शेयर किया था। साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'शाकाहारी लोग अपनी दाल से कितना प्यार करते हैं।'
पियानो पर हाथ आजमाती नजर आईं मीरा
मीरा अपने एक अन्य पोस्ट में पियानो पर हाथ आजमाती नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पियानो पर अंगुलियां फेरती हुई दिखीं। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
पियानो पर हाथ फेरती दिखीं मीरा
कोरोना के चलते नए घर में शिफ्ट होने में लगा समय
रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले शाहिद और मीरा जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे। उनके नए घर से बांद्रा-वर्ली सी लिंक का खूबसूरत नजारा दिखता है। घर की बालकनी 500 वर्ग फुट में फैली है। शाहिद और मीरा ने 2018 में यह अपार्टमेंट बुक किया था, लेकिन उन्हें यह घर 2019 में मिला। कहा जाता है कि कोरोना के चलते घर के इंटीयर के काम में देरी हुई। इसके चलते कपल को यहां शिफ्ट होने में समय लगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी की थी। शाहिद और मीरा में काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है। ये दोनों बेटी मीशा कपूर और बेटे जैन कपूर के माता-पिता हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहिद
शाहिद आखिरी बार फिल्म 'जर्सी' में नजर आए थे। फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं कर पाई थी। अब वह राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज में दिखाई देंगे। इसका प्रसारण अमजेन प्राइम वीडियो पर होगा। इसके अलावा वह शशांक खेतान की फिल्म 'योद्धा' में भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। शाहिद की फिल्म 'बुल' उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म को अमर बुटाला, भूषण कुमार और गरिमा मेहता मिलकर बना रहे हैं।