'कबीर सिंह' के बाद क्रिकेटर बनेंगे शाहिद कपूर, फिल्म के लिए मांगे इतने करोड़!
क्या है खबर?
शाहिद कपूर ने फिल्म 'कबीर सिंह' में अपने प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था।
इसके बाद से शाहिद ने अपने किसी भी अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन शाहिद को लेकर रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि उन्होंने अगले प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है।
शाहिद का अगला प्रोजेक्ट भी तेलुगू की एक फिल्म का हिंदी रीमेक ही होगा। कहा जा रहा है कि शाहिद इसके लिए भारी भरकम फीस लेने वाले हैं।
रिपोर्ट्स
तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में दिखेंगे शाहिद कपूर
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहिद तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में लीड रोल निभाते दिखाई देंगे। इसके लिए शाहिद ने हामी भी भर दी है।
सोर्स के मुताबिक, शाहिद को 'कबीर सिंह' के बाद कई सारे प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए पर उन्होंने इसी को चुना।
फिल्म को अमन गिल, अल्लू अर्जुन और दिल राजू मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि शाहिद इसी साल के नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
बयान
शाहिद के साथ फिल्म में होंगी रश्मिका मंदाना- सोर्स
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले शाहिद कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। शाहिद और रश्मिका मंदाना साथ में फिल्म करने वाले हैं और इसे कई शेड्यूल में बांटा गया है।
रकम
फिल्म के लिए शाहिद लेंगे 35 करोड़ रुपये की फीस
वहीं, 'कबीर सिंह' के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद से ही शाहिद ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है।
इस पर सोर्स ने बताया कि शाहिद ने न सिर्फ इसके लिए भारी भरकम फीस की मांग की है बल्कि फिल्म के फ्रॉफिट शेयर की भी मांग की है।
सोर्स ने कहा, "शाहिद ने फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये की फीस के साथ-साथ 20 प्रतिशत फ्रॉफिट शेयर की मांग की है।"
जानकारी
शाहिद ने फिल्म के लिए की थी 40 करोड़ की डिमांड!
इसके पहले रिपोर्ट्स सामने आईं थीं कि शाहिद ने 'जर्सी' के हिंदी रीमेक के लिए 40 करोड़ की डिमांड की थी। बता दें कि शाहिद 'कबीर सिंह' की सक्सेस से पहले एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये लेते थे।
ओरिजिनल फिल्म
'जर्सी' में नानी ने निभाया था लीड किरदार
फिल्म 'जर्सी' की कहानी की बात करें तो यह एक क्रिकेटर की इमोशनल जर्नी थी, जो क्रिकेट टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए बहुत संघर्ष करता है।
इस फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ और नानी लीड रोल में थे।
'जर्सी' को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया था।
इसमें नानी, क्रिकेटर के किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म सुपरहिट रही थी। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में ही रिलीज़ हुई थी।
जानकारी
फिर क्रिकेटर के किरदार में दिखेंगे शाहिद!
अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो शाहिद एक बार फिर क्रिकेटर के किरदार में दिखेंगे। शाहिद इसके पहले साल 2009 में आई फिल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' में क्रिकेटर के किरदार में दिख चुके हैं। इसमें शाहिद के अपोजिट रानी मुखर्जी थीं।