LOADING...
कौन हैं आलिया भट्ट के होने वाले जीजा? मिलिए भट्ट परिवार के बड़े दामाद से
आलिया भट्ट के होने वाले जीजा ईशान मेहरा से मिलिए (तस्वीर: एक्स/@bhattfamilylover)

कौन हैं आलिया भट्ट के होने वाले जीजा? मिलिए भट्ट परिवार के बड़े दामाद से

Apr 20, 2025
08:11 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्होंने अभिनय का रास्ता छोड़कर अपने करियर के लिए एक अलग राह चुनी। इन्हीं में से एक हैं सोनी राजदान और निर्देशक महेश भट्ट की बड़ी बेटी शाहीन भट्ट, जिनकी छोटी बहन आलिया भट्ट बॉलीवुड में खूब नाम कमा चुकी हैं। शाहीन फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड ईशान मेहरा के साथ अपना रिश्ता सार्वजनिक कर दिया है। आइए जानते हैं कौन हैं आलिया के होने वाले जीजा।

अफेयर

बजने वाली है भट्ट परिवार में शहनाई

आलिया की बहन शाहीन 36 साल की हैं। वो अब भी कुंवारी हैं, लेकिन अब लग रहा है कि उनके यहां शहनाई जल्द ही बजने वाली है। शाहीन शादी के लिए तैयार हैं और उनके हाथों में मेहंदी रचने वाली है। उन्होंने अब अपना रिलेशनशिप स्टेटस जगजाहिर कर दिया है। लंबे समय से उनके अफेयर की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर अब खुद शाहीन ने सोशल मीडिया पर अपनी मोहर लगा दी है।

तस्वीरें

इन तस्वीरों और पोस्ट से हो गई रिश्ते की पुष्टि

उनके अफेयर की पुष्टि तब हुई, जब शाहीन ने इंस्टाग्राम पर अपने सपनों के राजकुमार ईशान मेहरा के साथ 3 तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में ईशान के कंधे पर शाहीन ने अपना चेहरा रखा हुआ है और खूबसूरत पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में ईशान जमीन पर लेटे हुए हैं और तीसरी तस्वीर में ईशान और शाहीन अपने पैर दिखाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ शाहीन ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे, सनशाइन।'

बधाई

भट्ट परिवार ने भी दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

शाहीन के इस पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान ने दिलवाले इमोजी के साथ ईशान को टैग करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे', वहीं आलिया भट्ट ने शाहीन का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे हमारे बेस्ट साथी।' उधर पूजा भट्ट ने दिल-आंखों वाला इमोजी पोस्ट किया है। उनके अलावा रणबीर कपूर की मां और आलिया की सास नीतू कपूर ने लिखा, 'प्लीज मेरी तरफ से उन्हें कसकर गले लगाकर शुभकामनाएं दें।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

परिचय

कौन हैं ईशान मेहरा?

ईशान एक फिटनेस कोच हैं। वह जिम में पसीना बहाते हुए और लोगों को ट्रेन करते हुए वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। ईशान ऑनलाइन और ऑफलाइन फिटनेस की ट्रनिंग देते हैं। वह तैराकी में भी माहिर हैं और पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक रह चुके हैं। इंस्टाग्राम पर ईशान के 2,470 लोग फॉलो करते हैं। उधर शाहीन ने लेखन में अपना करियर बनाया है। उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब है- 'आई हैव नेवर बीन अनहैप्पीयर'। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।