'कामयाब' के बाद अब मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले पर फिल्म बनाने जा रहे हैं शाहरुख खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान बेशक पिछले काफी समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। लेकिन वह सामाजिक मुद्दों को दर्शकों के सामने अपनी प्रोडक्शन हाउस के जरिए जरूर पेश कर रहे हैं। उनके बैनर तले बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कामयाब' को काफी अच्छी प्रतिक्रिया हासिल हुई है। अब वह 2018 में बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
जुलाई तक शुरू हो सकता है फिल्म पर काम
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का निर्देशन पुलकित करने वाले हैं। जो 2016 में थ्रिलर फिल्म 'मरून' और ALT बालाजी की वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव' का भी निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। जिसके लिए उन्हें काफी खोजबीन करनी पड़ी। फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट की तलाश जारी है। फिल्म में एक पत्रकार को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। कहा जा रहा है कि जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
क्या है मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म मामला?
मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में चल रहा दुष्कर्म का मामला 26 मई, 2018 को उस समय चर्चा में आया जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) ने बिहार सरकार को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी। इसका खुलासा होते ही काफी हंगामा मच गया था और हर किसी की नजर उन बच्चियों पर आ गई जो शेल्टर होम में दुष्कर्म का शिकार हो रही थीं। इस पूरे मामले में 31 मई को 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
इस साल जनवरी में कुल 19 लोगों पाए गए दोषी
इसी साल जनवरी में इस मामले में मुख्य दोषी पाए गए ब्रृजेश ठाकुर और उनके साथ 18 अन्य लोगों को भी दोषी पाया गया। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने फरवरी में आरोपित ठाकुर को उम्रकैद की सजा सुनाई।
शाहरुख की 'कामयाब' को मिली थी खूब वाहवाही
शाहरुख खान के बैनर तले बनी कुछ समय पहले ही रिलीज हुई फिल्म 'कामयाब' को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में संजय मिश्रा को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि अगर फिल्म की कहानी और आपकी एक्टिंग में दम है तो उस फिल्म को सफल होने के लिए किसी सुपरस्टार की जरूरत नहीं है।
शाहरुख का फिल्मी करियर
2018 में आई फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख अपनी फिल्मों को चुनने में काफी समय ले रहे हैं। हालांकि, इस बीच उन्हें लेकर तमाम फिल्में बनने की खबरें आई हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी की भी पुष्टि नहीं हो पाई है। अब कहा जा रहा है कि शाहरुख को अयान मुखर्जी की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो करते देखा जाएगा। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।