Page Loader
एक्शन ड्रामा फिल्म में डबल रोल निभाएंगे शाहरुख खान, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

एक्शन ड्रामा फिल्म में डबल रोल निभाएंगे शाहरुख खान, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

Sep 22, 2020
04:18 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस पिछले दो साल से उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद किंग खान किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले बहुत सोच-विचार कर रहे हैं। हालांकि, अब जल्द ही उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में देखा जाएगा। अब इस फिल्म में शाहरुख के किरदार को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है।

किरदार

डबल रोल में दिखेंगे शाहरुख

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार एटली की यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म साबित होने वाली है। इसमें शाहरुख को खुद से लड़ते हुए देखा जाएगा। दरअसल, फिल्म में वह डबल रोल में दिखेंगे। एक किरदार में वह जांच एजेंसी के अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, जबकि दूसरी भूमिका में उन्हें मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल के रूप में देखा जाएगा। फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों किरदारों और इनके टकराव के इर्द-गिर्द ही घूमेगी।

जानकारी

दो सालों से अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे शाहरुख

शाहरुख, एटली के साथ काम करने के लिए पिछले दो सालों से किसी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे थे। अब आखिरकार उन्हें इस एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई। हालांकि, फिलहाल इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।

डबल रोल

इन फिल्मों में भी डबल रोल निभा चुके हैं शाहरुख

गौरतलब है कि यह मौका नहीं है जब शाहरुख पर्दे पर डबल रोल निभाने वाले हैं। बल्कि, इससे पहले वह 'फैन', 'रा वन', 'डुप्लीकेट' और 'पहेली' जैसी फिल्मों में डबल रोल में नजर आ चुके हैं। वहीं एटली की बात करें तो उन्हें भी फिल्मों में लीड एक्टर को डबल और ट्रिपल रोल में दिखाना पसंद हैं। इससे पहले वह अपनी तीन फिल्मों 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी फिल्मों में भी हीरो से डबल रोल करवा चुके हैं।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं शाहरुख

शाहरुख के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें यशराज बैनर की अगली फिल्म 'पठान' में देखा जा सकता है, जिसे YRF प्रोजेक्ट-50 के अंतर्गत बनाया जा रहा है। हालांकि, इससे पहले वह सिद्धार्त आनंद की थ्रिलर फिल्म पर काम शुरु करेंगे। जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। इसके अलावा किंग खान को राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी देखा जाएगा।