शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की बढ़ीं मुश्किलें, मिला ED का नोटिस
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान फिर चर्चा में हैं। दरअसल, गौरी लखनऊ स्थित रियल स्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिस पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है। इस साल मार्च में गौरी के खिलाफ IPC की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब इस मामले में गौरी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गौरी को नोटिस भेजा है। जल्द ही इस बाबत उनसे पूछताछ की जा सकती है।
गौरी को समन भेज सकता है ED
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को ED ने कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में शाहरुख की पत्नी, फिल्म निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर गौरी को नोटिस भेजा है। कंपनी पर निवेशकों और बैंकों से 30 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। यह भी खबर आई है कि ED इस मामले में जल्द ही गौरी को तलब कर सकता है। हालांकि, उन्होंने अभी तक ED के नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मामला था क्या?
मुंबई निवासी जसवंत शाह नाम के एक शख्स का आरोप है कि जिस कंपनी (तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड) की गौरी ब्रांड एंबेसडर हैं, उसने 85 लाख रुपए चार्ज करने के बावजूद उन्हें अभी तक फ्लैट नहीं दिया है। उस शख्स ने गौरी पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। जसवंत ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का प्रचार गौरी ने किया था और इसी वजह से उन्होंने गौरी पर विश्वास करते हुए यह संपत्ति ली थी।
पूछताछ में गौरी से ये सवाल दाग सकता है ED
जसवंत के मुताबिक, उनकी मेहनत की कमाई से लिया गया फ्लैट उनको नहीं मिल पाया है। ED अब जल्द ही गौरी से इस मामले में पूछताछ करेगा। अनुमति मिलने के बाद गौरी से पूछताछ में जांच अधिकारी इस बात का पता लगाएंगे कि तुलसियानी ग्रुप ने गौरी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए कितना भुगतान किया और यह पैसे कैसे उनको दिए गए हैं। इसके लिए क्या अनुबंध हुआ है और इस अनुबंध का कागज भी ED गौरी से लेगा।
बॉलीवुड में अपनी खुद की पहचान बना चुकी हैं गौरी
गौरी की बॉलीवुड में खुद की एक अलग पहचान है। वह एक सफल इंटीरियर डिजाइनर हैं और वह अपनी 'गौरी खान डिजाइंस' नाम की एक कंपनी भी चलाती हैं। गौरी एक निर्माता भी हैं। वह 2002 में आधिकारिक रूप से फिल्मी दुनिया से जुड़ गई थीं। उन्होंने उसी साल अपने पति शाहरुख के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की शुरुआत की थी। इसके बैनर तले उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' बनाई थी, जो सुपरहिट रही थी।