
'पठान' बायकॉट के बीच शाहरुख बोले- जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब जिंदा हैं
क्या है खबर?
'पठान' को लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का चौतरफा विरोध हो रहा है। फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' पर कुछ हिंदू संगठनों ने भावनाएं आहत करने का आरोप मढ़ा।
अब इस पूरे विवाद के बीच शाहरुख का एक बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि दुनिया कुछ भी कर ले, जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब जिंदा हैं।
उनके इस बयान को लोग 'पठान' के बायकॉट की प्रतिक्रिया के रूप में देख रहे हैं।
बयान
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान शाहरुख ने कही ये बात
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) 2022 में शाहरुख ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया।
इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "कुछ दिनों से हम यहां नहीं आ पाए हैं, लेकिन अब दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं। और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब के सब जिंदा हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शाहरुख ने क्या कहा
#WATCH | No matter what the world does, people like us will stay positive: Shah Rukh Khan at Kolkata International Film Festival pic.twitter.com/QL6uyRFACS
— ANI (@ANI) December 15, 2022