शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए किया कार्तिक आर्यन को अप्रोच!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। वहीं, शाहरुख ने भी अब तक अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।
इस समय वह अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं। इसी बीच वह अपने बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
खबर है कि इसमें वह कार्तिक आर्यन को कास्ट करना चाहते हैं।
अप्रोच
कार्तिक को किया जा रहा है अप्रोच
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख का प्रोडक्शन हाउस इस समय एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनाने पर विचार कर रहा है। जिसमें लीड एक्टर के तौर पर कार्तिक आर्यन से बातचीत की जा रही है।
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का निर्देशन अजय बहल करने वाले हैं। जो इससे पहले 'सेक्शन 375' और 'बीए पास' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। हालांकि, फिलहाल इस फिल्म का कोई टाइटल तय नहीं किया गया है।
डेट्स
फिल्म साइन करने से पहले डेट्स फ्री करना चाहते हैं कार्तिक
कहा जा रहा है कि कार्तिक को भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, उन्होंने अभी इस फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। इससे पहले वह अपनी फ्री डेट्स देख रहे हैं।
दूसरी ओर, फिलहाल शाहरुख के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वहीं, लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी कोई नाम सामने नहीं आया है।
जानकारी
राम माधवानी ने भी किया था कार्तिक को अप्रोच
इससे पहले हाल ही में खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन ने राम माधवानी के निर्देशन में बनने वाली एक थ्रिलर फिल्म के लिए भी साइन किया है। जो कोरियन फिल्म से प्रेरित होगी। इसकी भी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कार्तिक
कार्तिक के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही उन्हें अनीस बज्मी की आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा।
इसके बाद वह 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाला है। करण जौहर के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर को भी अहम भूमिका में देख जाएगा।