
शाहरुख खान करेंगे आपको वीडियो कॉल, बस पूरा करना होगा ये डरावना टास्क
क्या है खबर?
सुपरस्टार शाहरुख खान की सिर्फ एक झलक देखने के लिए फैंस घंटों तक उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं।
ऐसे में जरा सोचिए कि आपको एक मौका ऐसा मिल जाए आप उनसे फोन पर बात कर सकते हैं तो शाहरुख के चाहने वाले कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएंगे।
इस बार तो किंग खान खुद अपने फैंस को वीडियो कॉल करने वाले हैं।
हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक मजेदार टास्क पूरा करने की शर्त रखी है।
पोस्ट
लॉकडाउन में कुछ मजेदार करना चाहते हैं शाहरुख
दरअसल, शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस टास्क के बारे में जानकारी दी है।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस वक्त हम लब लॉकडाउन में हैं तो इसलिए हमारे पास बहुत समय है। मुझे लगा क्यों न हम इस समय कुछ क्रिएटिव और मजेदार करें।'
इसके बाद उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, 'अच्छी डरावनी फिल्में और सीरीज देखना किसे पसंद नहीं होता?'
टास्क
शूट करनी होगी डरावनी फिल्म
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि इस समय हम बहुत सारी फिल्में देखकर समय बिता रहे हैं। तो क्यों न हम अपने अंदर के फिल्ममेकर को जगाएं और एक डरावनी इंडोर फिल्म शूट करें।
शाहरुख ने इसके लिए कुछ नियम भी बनाए हैं।
उन्होंने लिखा इस फिल्म को बनाते समय आप कैमरे का इस्तेमाल कर सकते है। घर में रखे प्रॉप का उपयोग करें। एक से ज्यादा लोग इस फिल्म को शूट कर सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
मौका
विजेता को मिलेगा शाहरुख से बात करने का मौका
शाहरुख ने अपनी इस पोस्ट में बताया कि 18 मई तक सभी को अपनी फिल्में बनाकर teamdigital@redchillies.com पर भेजनी होगी।
इन्हें वीडियो को डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम, विनीत कुमार, आहाना कुमरा और गौरव वर्मा मिलकर जज करेंगे।
इसके बाद ये ऐसे तीन लोगों को चुनेंगे जिनकी फिल्में सबसे बेहतरीन होंगी। इन्हें विजेता घोषित किया जाएगा।
इसके बाद इन तीनों लकी विजेताओं को शाहरुख सुपरस्टार खान खुद वीडियो कॉल करेंगे और उनसे बात करेंगे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
शाहरुख ने पोस्ट के जरिए दिया टास्क
चर्चा
'बेताल' को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख
गौरतलब है कि शाहरुख खान इस समय अपनी आगामी फिल्म वेब सीरीज 'बेताल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले इसका निर्माण किया गया है।
यह सीरीज 24 मई तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
हालांकि, 8 मई को ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। दर्शकों के बीच इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
इस सीरीज को प्रमोट करने के लिए ही शाहरुख ने यह टास्क दिया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
दिलचस्प है बेताल का ट्रेलर
वर्क फ्रंंट
इस फिल्म में दिखेंगे शाहरुख खान
शाहरुख के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था।
इस फिल्म में उन्होंने बौने का किरदार निभाया था। उन्हें और फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।
इसके बाद से ही दर्शक शाहरुख को फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
उन्हें जल्द ही अयान मुखर्जी की 'ब्राह्मास्त्र' में कैमियो करते हुए देखा जाने वाला है।