
फिल्म बाला के लिए गंजे कैसे हुए आयुष्मान, देखें वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'बाला' की वजह से सुर्खियों में है।
इसमें वह गंजे का किरदार निभा रहे हैं। इस लुक में आयुष्मान को ट्रांसफॉर्म करने के लिए मेकर्स को कई बदलाव करने पड़े हैं।
इसका एक वीडयो मेकर्स द्वारा यूूट्यूब पर शेयर किया गया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि आयुष्मान को 'बाला' के लुक के लिए किस तरह से तैयार किया गया है।
यूट्यूब
51 सेकेंड का मेकर्स ने रिलीज़ किया वीडियो
इस 51 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि कैसे मेक-अप आर्टिस्ट आयुष्मान के सिर के आकार का विग तैयार करते हैं। आयुष्मान को गंजे का लुक देने के लिए स्कल कैप का इस्तेमाल किया गया।
इसके अलावा यह भी दिख रहा है कि 'बाला' के अलग-अलग लुक को कैसे तैयार किया गया है।
वीडियो एक एमओपी से शुरू होता है जिसमें दिखता है कि आयुष्मान कैसे अपने बाल खोना शुरू कर देते हैं।
जानकारी
मेक अप में आयुष्मान को लगता था ढाई से तीन घंटे का समय
बता दें कि आयुष्मान, 'बाला' के मेक-अप के लिए सुबह चार बजे सोकर उठते थे और इसके लिए उन्हें ढाई से तीन घंटे का समय लगता था। खबरों के मुताबिक, इसमें आयुष्मान तीन अलग-अलग लुक में दिखने वाले हैं।
रिपोर्ट्स
भूमि के मेक अप में लगता था ढाई घंटे का समय
बता दें कि 'बाला' को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है।
इसमें आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला भी नज़र आएंगे।
इसमें भूमि भी अलग तरह के लुक में दिखाई देने वाली हैं। वह सांवली लड़की के किरदार में दिखेंगी।
कहा जा रहा है कि इसके लिए भूमि ने अल्कोहल बेस्ड मेकअप का सहारा लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमि के मेक अप में ढाई घंटे का समय लगता था।
मस्ती मजाक
कपिल के शो में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे आयुष्मान
वहीं, आयुष्मान, कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म 'बाला' को प्रमोट करने पहुंचे थे।
आयुष्मान ने कपिल के शो में जमकर मस्ती की।
इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने अब तक उत्तर प्रदेश में इतना सारी फिल्मों की शूटिंग कर ली है ऐसे में उन्हें विश्वास है कि वह वहां से चुनाव लड़ने में तो सक्षम हैं।
बता दें कि 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।