
क्या सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली फिल्म 'बधाई हो' का बनेगा सीक्वल? जानें
क्या है खबर?
पिछले साल हमें बेहतरीन कंटेंट वाली कई फिल्में देखने को मिली थीं। अमित शर्मा निर्देशित 'बधाई हो' उनमें से एक थी।
इस सोशल-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
कम बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि 'बधाई हो' का दूसरा भाग भी आने वाला है।
'बधाई हो 2' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
जानकारी
'बधाई हो 2' की स्क्रिप्ट तैयार
माना जा रहा है कि 'बधाई हो 2', 'बधाई हो' की तरह ही दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।
इसके बारे में बात करते हुए सोर्स ने बताया, "इसकी स्क्रिप्ट तैयार है। इस समय मेकर्स इसकी कास्ट को फाइनलाइज कर रहे हैं।"
सोर्स ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
सोर्स के मुताबिक, 'बधाई हो 2' की कहानी एक संयुक्त परिवार और यंग कपल के ईर्द-गिर्द होगी।
कमाई
फिल्म ने 220 करोड़ का किया था कलेक्शन
वहीं, 'बधाई हो' की बात करें तो इसकी कहानी आयुुष्मान खुराना (नकुल कौशिक) और उसकी मां के ईर्द-गिर्द होती है।
नकुल की शादी की उम्र में उसकी मां का प्रेग्नेंट होना उसके लिए बेहद शर्मसार होता है।
नकुल के लिए और मुसीबत खड़ी हो जाती है जब यह बात उसकी गर्लफ्रेंड सान्या मल्होत्रा (रिनी) को पता चलता है।
फिल्म 28 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने लगभग 220 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
पुरस्कार
66वें नेशनल अवॉर्ड्स में 'बधाई हो' का रहा जलवा
वहीं, हाल ही में 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में भी 'बधाई हो' का जलवा बरकरार रहा।
सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली फिल्म का अवॉर्ड 'बधाई हो' को ही दिया गया।
इतना ही नहीं, इसी फिल्म के लिए आयुष्मान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। आयुष्मान के साथ विक्की कौशल को भी बेस्ट अवॉर्ड दिया गया।
इसके अलावा अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को इसी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।
अन्य फिल्में
इन फिल्मों के भी बन रहे सीक्वल
जानकारी के लिए बता दें कि 'बधाई हो' के अलावा इस समय और भी कई फिल्मों के सीक्वल बन रहे हैं।
इनमें 'दोस्ताना 2' और 'लव आजकल 2' मुख्यत: है।
'दोस्ताना 2' में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं।
जाह्नवी-कार्तिक फिल्म में भाई-बहन के किरदार में होंगे।
वहीं, दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान स्टारर 'लव आजकल' के सीक्वल में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दिखेंगे।
'लव आजकल 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।