'मुन्ना भाई 3' की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम, इसी साल हो जाएगी तैयार- रिपोर्ट
संजय दत्त अभिनीत 'मुन्ना भाई MBBS' अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। इस सीरीज की फिल्मों ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। अब खबर आ रही है कि मुन्ना भाई सीरीज की आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट इसी साल बन कर तैयार हो सकती है। फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और यह इस साल के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगी।
मुन्ना भाई सीरीज की घटिया फिल्म नहीं बनाना चाहते- निर्देशक
मिड डे से बात करते हुए निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि वे मुन्ना भाई का तीसरा भाग बनाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमने मुन्ना भाई का तीसरा भाग अब तक नहीं बनाया, क्योंकि मुझे अब तक स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। अभिजीत और राजकुमार हिरानी फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि साल के अंत तक स्क्रिप्ट बन कर तैयार हो जाएगी। हम मुन्ना भाई सीरीज की घटिया फिल्म नहीं बनाना चाहते।"
अरशद वारसी ने फिल्म में देरी को लेकर व्यक्त की थी चिंता
एक इंटरव्यू में अरशद ने कहा था कि इस फ्रेंचाइजी की आगामी फिल्म आने की संभावना बिल्कुल कम है, क्योंकि पहले ही इस प्रोजेक्ट में देर हो चुकी है। अरशद ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट बन कर तैयार है, तो पता नहीं क्यों तीसरे भाग को लेकर देरी की जा रही है। साथ ही कयास लगाये जा रहे थे कि संजय दत्त का स्वास्थ्य ठीक होते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।
17 साल पहले रिलीज हुआ था पहला भाग
'मुन्ना भाई MBBS' 2003 में रिलीज हुई एक सुपरहिट फिल्म थी। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद इसका दूसरा भाग 'लगे रहो मुन्नाभाई' भी 2006 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी सराहा था। अब तक फिल्म के दोनों भाग में मुन्ना भाई और उसके साथी सर्किट की मुख्य भूमिका रही है। फिल्म में मुन्ना भाई का किरदार संजय दत्त और सर्किट की भूमिका अरशद वारसी ने निभाई है।