Page Loader
क्या कोविड-19 से प्रेरित था 'पठान' का म्यूटेटेड वायरस? श्रीधर राघवन ने कही ये बात
'पठान' के लेखन पर बोले राइटर श्रीधर राघवन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thejohnabraham)

क्या कोविड-19 से प्रेरित था 'पठान' का म्यूटेटेड वायरस? श्रीधर राघवन ने कही ये बात

Feb 04, 2023
01:29 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत में इन दिनों हर तरफ 'पठान' की चर्चा है। शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त पब्लिसिटी मिली है और सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब बातें हो रही हैं। 'पठान' में सबसे ज्यादा खास इसके किरदार हैं और हर किरदार की अपनी एक पीछे की कहानी है। अब एक इंटरव्यू में फिल्म के स्क्रीनप्ले राइटर श्रीधर राघवन ने लेखन की प्रक्रिया पर बात की है।

किरदार

हर किरदार की है अपनी कहानी 

राघवन ने बताया पठान के हर साथी की एक अपनी कहानी थी, लेकिन इसे शूट नहीं किया गया क्योंकि इसकी जरूरत नहीं लगी। हालांकि, उन्हें लगता है कि इसकी बाद में जरूरत पड़ सकती है। कलाकारों को पता होगा कि उनके किरदार की कहानी क्या है। ट्रेलर में एक दृश्य था, जिसमें शाहरुख को टॉर्चर किया जाता है। वह दृश्य फिल्म में शामिल नहीं किया गया। ऐसे दृश्यों को बाद में यूट्यूब पर जारी किया जा सकता है।

कोविड

क्या कोविड से प्रेरित था फिल्म का वायरस?

फिल्म में एक खतरनाक वायरस को दिखाया गया है, जिसे फैलने से रोकने के लिए शाहरुख और जॉन अब्राहम के किरदारों के बीच जंग है। कई लोगों को लगता है कि यह कोविड-19 से प्रेरित है। राघवन ने साफ किया कि फिल्म की कहानी कोरोना वायरस महामारी के पहले पूरी कर ली गई थी। हालांकि, इसकी शूटिंग कोविड के दौरान हो रही थी, ऐसे में इसके डायलॉग में स्थिति के हिसाब से बदलाव किए गए थे।

प्रक्रिया

मनोरंजक और रोमांचक बनाने की हुई पूरी कोशिश- राघवन

राघवन ने बताया कि फिल्म लिखने की प्रक्रिया में बहुत मजा आया। वह आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ आनंद और अब्बास टायरवाला साथ बैठकर सोचते रहते थे और कुछ नया करते रहते थे। तीन-चार महीने तक कहानी पर चर्चा हुई। कई तरह के आउटलाइन तैयार किए गए और उसे दृश्यों में तोड़ा गया। उस वक्त तक वे शाहरुख के साथ साझा करने लगे थे कि वे क्या कर रहे हैं। इसे मनोरंजक और रोमांचक बनाने की हर मुमकिन कोशिश हो रही थी।

स्पाई यूनिवर्स

'पठान' में पड़ी स्पाई यूनिवर्स की नींव

'पठान' के साथ ही यशराज फिल्म्स ने अपने स्पाई यूनिवर्स की घोषणा कर दी है। अब राघवन फिल्मों के क्रॉसओवर पर भी काम कर रहे हैं। 'पठान', 'टाइगर' और 'वॉर' को मिलाकर YRF अपनी स्पाई यूनिवर्स बनाने जा रहा है। 'पठान' में टाइगर सलमान खान के कैमियो ने खूब सुर्खियां बटोरी। फिल्म के आखिर में आशुतोष राणा का किरदार टाइगर को सभी जासूसों को मिलाकर एक टीम बनाने का काम सौंपता है। इस यूनिवर्स की कहानी की नींव यहीं से पड़ जाती है।