अभिनेत्री सौम्या टंडन पर लगा फर्जी ID बनवाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का आरोप
'भाभीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सौम्या टंडन विवादों से घिर गई है। दरअसल, उन पर फर्जी ID बनवाकर कोविड वैक्सीन लगाने का आरोप लगा है। जांच में उनका फर्जी आईकार्ड भी सामने आया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, सौम्या का कहना है कि यह खबर गलत है। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
सौम्या पर लगा है फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर वैक्सीन लेने का आरोप
ABP न्यूज के मुताबिक सौम्या टंडन पर एक फ्रंटलाइन वर्कर बनकर मुंबई से सटे ठाणे इलाके के एक अस्पताल में वैक्सीन लगवाने का आरोप लगा है। एक पहचान पत्र सामने आया है, जिसमें सौम्या की तस्वीर लगी हुई है। इस पहचान पत्र में उनकी पहचान एक फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर दर्ज की गई है। ठाणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि वह इस पूरे मामले की जांच कर इसकी हकीकत सामने लाएगा।
सौम्या ने खुद पर लगे आरोपों को बताया गलत
ABP न्यूज से सौम्या ने कहा, "मैंने ठाणे में उस जगह से वैक्सीन ली ही नहीं है। यह जानकारी पूरी तरह से गलत है। मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।" सौम्या ने लिखा, 'मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मैंने ठाणे में फर्जी तरीके से वैक्सीन ली है, जबकि मैंने उचित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने घर के पास एक केंद्र से वैक्सीन का पहला डोज लिया है। कृपया असत्यापित रिपोर्टों पर विश्वास ना करें।'
यहां देखिए सौम्या का ट्वीट
मीरा चोपड़ा पर भी लगा था फर्जी आईडी इस्तेमाल करने का आरोप
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पर भी इसी तरह से एक फ्रंटलाइन वर्कर बन वैक्सीन लेने का आरोप लगा था। कहा गया था कि मीरा ने ठाणे के पार्किंग प्लजा कोविड सेंटर में सुपरवाइजर का नकली पहचान पत्र बनवाकर वैक्सीन लगवाई है। उस वक्त महाराष्ट्र में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही थी। हालांकि, बाद में मीरा चोपड़ा ने भी इन सभी खबरों का खंडन किया था।
कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं सौम्या टंडन
सौम्या ने धारावाहिक 'ऐसा देस है मेरा' से अभिनय की दुनिया मे कदम रखा था। फिल्म 'जब वी मेट' में भी वह करीना कपूर खान की दोस्त की भूमिका में दिखाई दे चुकी हैं। सौम्या 'कॉमेडी सर्कस', 'डांस इंडिया डांस' जैसे शो में भी नजर आईं। हालांकि, 'भाभी जी घर पर हैं' से सौम्या लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचीं। इस धारावाहिक ने उन्हें इतना लोकप्रिय बना दिया कि लोग उन्हें अनीता भाभी और गोरी मेम के नाम से बुलाने लगे।