Page Loader
सारा अली खान साथ में 2 फिल्मों में काम करने पर बोलीं- आसान नहीं है...
सारा अली खान के लिए कितना मुश्किल था दो फिल्में करना?

सारा अली खान साथ में 2 फिल्मों में काम करने पर बोलीं- आसान नहीं है...

लेखन पलक
Mar 12, 2024
12:35 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी निजी जिंदगी और फिल्मों के चलते भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री अपनी 2 फिल्मों को लेकर मीडिया खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल, सारा 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आने वाली हैं। यह दोनों फिल्में कुछ दिनों के अंतर पर OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। सारा ने दोनों फिल्मों को साथ में शूट किया। अभिनेत्री ने बताया कि उनके लिए यह अनुभव कैसा रहा।

बयान

होमी अदजानिया के साथ काम करना रहा अद्भुत

सारा होमी अदजानिया की फिल्म 'मर्डर मुबारक' में अहम किरदार में नजर आएंगी। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अदजानिया के साथ काम करने के बारे में विचार रखे। सारा ने कहा, "अदजानिया और सभी कलाकारों के साथ काम करना बहुत अद्भुत था क्योंकि मुझे अपने बारे में बहुत जानने का मौका मिला। मुझे यह भी लगता है कि यह मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण समय पर आई थी जब मेरे लिए बहुत कुछ समझना महत्वपूर्ण था।"

किरदार

'मर्डर मुबारक' में अलग होगा सारा का किरदार 

अभिनेत्री 'मर्डर मुबारक' में काफी सहज रहीं और उन्हें लगता है कि ये किरदार उनके पहले निभाए गए किसी भी किरदार से बहुत अलग थी। वह बोलीं, "मैंने शायद पहले कोई ग्लैमरस किरदार नहीं निभाया है। ऐसें में ऐसा कुछ करने में सफल होने के लिए मुझे अदजानिया पर और अपने ऊपर विश्वास करना बहुत जरूरी था।" बता दें, 'केदारनाथ' से लेकर 'जरा हटके जरा बचके' तक आज से पहले सारा को सादगी भरे किरदार निभाते देखा गया है।

मुश्किल

दो फिल्मों में को साथ में शूट करने में आई दिक्कत

सारा ने यह भी कहा कि वह लगभग एक साथ 'ऐ वतन मेरे वतन' और 'मर्डर मुबारक' की भी शूटिंग कर रही थीं। अभिनेत्री के लिए यह काफी मुश्किल था क्योंकि दोनों फिल्मों की पृष्ठभूमि बिल्कुल अलग है और उनके किरदारों में भी काफी अंतर थी। सारा बोलीं कि दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं थी और ना ही उनके किरदार में ऐसे में वह दोनों के बीच तालमेल बैठाना उनके लिए बहुत मुश्किल था।

जानकारी

जानिए 'ऐ वतन मेरे वतन' की कहानी

'मर्डर मुबारक' जहां एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, वहीं 'ऐ वतन मेरे वतन' हमें अपने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली स्वतंत्रता सेनानी उषा की कहानी में झांकने का मौका देती है। उषा ने आजादी के लिए रेडियो पर मुहिम चलाई थी।

फिल्म

सारा अली खान की आगामी फिल्में

फिल्म 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी, जिसमें पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और विजय वर्मा जैसे सितारे शामिल हैं। 'ऐ वतन मेरे वतन' की बात करें तो फिल्म में 21 मार्च को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। इसमें सारा के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, आनंद तिवारी और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा सारा फिल्म 'मेट्रो..इन दिनों' का भी हिस्सा हैं, जो 13 सितंबर को रिलीज होगी।