Page Loader
नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर की फिल्म में नजर आएंगी सारा अली खान!

नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर की फिल्म में नजर आएंगी सारा अली खान!

Aug 31, 2019
12:41 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की बहुत कम समय में बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है। इस समय सारा सिर्फ दो फिल्में करने के बावजूद लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। सारा का फैशन सेंस से लेकर सेंस ऑफ ह्यूमर फैन्स को काफी पसंद हैं। इस समय सारा के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं और खबरें हैं कि अभिनेत्री अब एक और फिल्म में काम करती नजर आने वाली हैं।

रिपोर्ट

राहुल ढोलकिया की फिल्म में दिख सकती हैं सारा

फिल्मफेयर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सारा, फेमस डायरेक्टर राहुल ढोलकिया की अगली फिल्म में दिख सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल अपनी अगली फिल्म में सारा को कास्ट करने के लिए काफी ज्यादा इच्छुक हैं। मेकर्स ने सारा को अप्रोच भी कर लिया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। अगर सारा फिल्म का हिस्सा होती हैं तो देखना होगा कि उनके अपोजिट इसमें किसे कास्ट किया जाता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सारा का इंस्टाग्राम पोस्ट

जानकारी

'परजानिया' के लिए राहुल को मिल चुका है बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड

राहुल की बात करें तो वह अब तक 'कहता है दिल बार बार', 'परजानिया', 'मुंबई कटिंग', 'लम्हा' और 'रईस' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। 'परजानिया' के लिए राहुल को बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

अन्य फिल्म

'कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग कर रहीं सारा

वहीं, सारा की बात करें तो इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक की शूटिंग कर रही हैं। इसमें सारा के अपोजिट वरुण धवन दिखाई देंगे। इसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म, 1 मई, 2020 को रिलीज़ होगी। गौरतलब है कि साल 1995 में आई फिल्म 'कुली नंबर 1' को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। ओरिजिनल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे।

अन्य फिल्म

'लव आजकल 2' में कार्तिक के साथ आएंगी नजर

सारा, 'लव आजकल' के सीक्वल में भी नजर आने वाली हैं। इसमें सारा के साथ कार्तिक आर्यन दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म को भी इम्तियाज अली ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा और कार्तिक की सेट से कई तस्वीरें सामने आती रही हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब भा रही है। 'लव आज कल 2' अगले साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

करियर

'केदारनाथ' से सारा ने किया था डेब्यू

सारा के फिल्म करियर की बात करें तो अब तक अभिनेत्री दो ही फिल्मों में नजर आईं हैं। सारा ने 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। इसमें सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद सारा, रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' में दिखाई दीं थीं। 'सिंबा' को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारी थी।