'लव आजकल' के बाद दीपिका की इस फिल्म के सीक्वल में अभिनय करती दिखेंगी सारा!
यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सारा अली खान यंग जनरेशन की सबसे बेहतरीन अ्दाकाराओं में से एक हैं। फैन्स, सारा के अभिनय के साथ-साथ उनके सेेंस ऑफ ह्यूमर को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सारा इस समय कई सारी फिल्मों में काम कर रही हैं। इसके अलावा सारा की कई प्रोजेक्ट्स के साथ बातचीत भी चल रही हैं। अब खबरें हैं कि सारा की झोली में एक और फिल्म आ गई है।
'कॉकटेल' के सीक्वल के लिए सारा से चल रही बात
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, सारा को 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए लगभग फाइनल कर ही लिया गया था, लेकिन डेट्स की वजह से वह फिल्म नहीं कर पाईं। दिनेश विजान, सारा का स्क्रीन प्रेसेंस काफी पसंद करते हैं और उनका मानना है कि वह एक बेहतरीन परफॉरमर हैं, इसलिए वह उनके साथ काम करना चाहते हैं। सोर्स ने बताया कि अब मैडॉक फिल्म्स 'कॉकटेल' के सीक्वल पर विचार कर रहा है तो इसके लिए सारा से बात की गई है।
सारा को पसंद आया कॉन्सेप्ट- सोर्स
सोर्स ने यह भी बताया कि सारा को यह कॉन्सेप्ट (कॉकटेल 2) काफी पसंद आया है और इस बात की बहुत ज्यादा संभवनाएं हैं कि अभिनेत्री इसमें अभिनय करती दिखाई देंगी। हालांकि, अब तक कुछ ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
2012 में आई थी 'कॉकटेल'
'कॉकटेल' की बात करें तो साल 2012 में आई इस फिल्म में दीपिका-सैफ के अलावा डायना पेंटी भी लीड रोल में थी। फिल्म को होमी अडजानिया ने डायरेक्ट किया था। ऐसे में अगर इसका सीक्वल बनाया जाता है तो यह भी देखना होगा कि सारा के अलावा दूसरी लीड हीरोइन के तौर पर किसे कास्ट किया जाता है। देखने वाली बात यह भी होगी कि सारा किस हीरो के अपोजिट कास्ट की जाती हैं।
दीपिका स्टारर 'लव आज कल' के सीक्वल का भी सारा हैं हिस्सा
वहीं, अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार नहीं होगा जब सारा, दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान अभिनीत किसी फिल्म के सीक्वल में काम करेंगी। मालूम हो कि सारा, 'लव आज कल' के सीक्वल का भी हिस्सा हैं। 'लव आज कल' में दीपिका और सारा के पिता सैफ लीड रोल में दिखाई दिए थे। इसमें सारा के साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ होगी।
इन फिल्मों में दिखेंगी सारा!
'लव आजकल 2' के अलावा सारा, वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' में नजर आने वाली हैं। सारा की 'कुली नंबर 1' 10 मई, 2020 को रिलीज़ होगी। खबरें ये भी हैं कि सारा, आनंद एल राय की फिल्म में दिखाई देंगी। इसमें सारा के अपोजिट धनुष होंगे। कहा ये भी जा रहा है कि सारा की एक और फल्ममेकर के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि, डायरेक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।