सारा को बारिश से बचाने के लिए अभिनेत्री के पीछे छाता लिए दिखे कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी आज कल चर्चा में बनी हुई है। दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट होते रहते हैं।
अब एक बार फिर कार्तिक-सारा एक साथ स्पॉट हुए।
दरअसल, दोनों गुरुवार को जिम में एक साथ दिखे। जिम से सारा और कार्तिक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
वहीं, इस दौरान कार्तिक ने कुछ ऐसा कर दिया कि जिससे ये साफ जाहिर है कि अभिनेता सारा का काफी ख्याल रखते हैं।
वायरल
सारा को बारिश से भीगने से बचाते दिखे कार्तिक
बता दें कि सारा, जिम में सफेद टॉप और काले रंग के शॉर्ट्स में दिखाई दीं जबकि कार्तिक ने काली टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहन रखा था।
इन तस्वीरों में जो सबसे खास बात यह दिखी कि कार्तिक, सारा को बारिश से भीगने से बचाते दिख रहे हैं।
जी हां, जिम से बाहर निकलती सारा के पीछे कार्तिक छाता लेकर पीछे चलते दिख रहे हैं।
वाकई इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि दोस्त हो तो ऐसा!
इंस्टाग्राम पोस्ट
सारा को बारिश से बचाते कार्तिक
जानकारी
प्रियंका के लिए छाता लेकर चले थे निक
वहीं, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के लिए कुछ ऐसा ही करते निक जोनास स्पॉट हुए थे। दरअसल, कान्स इवेंट में जब बारिश हुई तो निक तुरंत प्रियंका की मदद के लिए छाता लेकर चलने लगे थे।
रिपोर्ट्स
कार्तिक-सारा एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट!
वहीं, सारा और कार्तिक की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इस समय एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कार्तिक और सारा एक-दूसरे के सेट्स पर भी स्पॉट होते हैं।
इसके अलावा दोनों एयरपोर्ट पर भी एक-दूसरे को छोड़ने या रिसीव करते भी स्पॉट हो चुके हैं।
इतना ही नहीं 'लव आजकल 2' की शूटिंग से समय निकालकर दोनों मुंह ढककर एक-दूसरे की कंपनी का मजा लेते भी दिखे थे।
जानकारी
कार्तिक से मिलने लखनऊ पहुंची थीं सारा
बता दें कि सारा, कार्तिक से मिलने लखनऊ भी पहुंची थीं। उस समय लखनऊ में कार्तिक, 'पति पत्नी और वो' के रीमेक की शूटिंग कर रहे थे।
फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर अहम किरदारों में हैं।
वहीं, कार्तिक, सारा के भाई इब्राहिम अली खान के साथ अभिनेत्री को एक इवेंट में चियर करते दिखाई दिए थे।
वीडियो देखकर कयास लगाए गए थे कि सारा के भाई के साथ भी कार्तिक की अच्छी बॉन्डिंग है।
बयान
सारा के साथ हमेशा काम करना चाहूंगा- कार्तिक
एक इंंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने कहा था, "सारा एक स्टार हैं, वह बहुत अच्छे दिल की है। मैंने उनके साथ का करने को काफी इंजॉय किया। वह स्क्रीन पर एक पॉजीटिविटी लाती हैं और मैं उनके साथ बार-बार काम करना चाहूंगा।"
तारीख
14 फरवरी को रिलीज़ होगी 'लव आजकल 2'
बता दें कि सारा और कार्तिक की 'लव आजकल 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म अगले साल वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ होने वाली है।
यह साल 2009 में आई लव स्टोरी फिल्म 'लव आजकल' का सीक्वल है।
इसमें दीपिका पादुकोण और सैैफ अली खान अहम किरदारों में दिखाई दिए थे।
फिल्म के गाने भी काफी ज्यादा हिट हुए थे।