रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी मचाएगी धमाल, संजय लीला भंसाली संभालेंगे कमान
भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। निर्देशक के साथ साथ काम करने की चाहत रखने वाले सितारों की सूची काफी लंबी है, लेकिन सवाल यह उठता है कि भंसाली किसके साथ काम करना चाहते हैं? भंसाली लगातार अलग-अलग कहानियों पर काम कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि वह बॉलीवुड के तीन नामी कलाकारों को एक साथ लाने की तैयारी कर रहे हैं।
रणबीर-आलिया और विक्की को साथ लाएंगे भंसाली?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को पर्दे पर लाने की सोच रहे हैं। इतना ही नहीं आलिया-रणबीर समेत निर्देशक विक्की कौशल के साथ भी फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं। भंसाली की यह फिल्म एक आधुनिक युग पर आधारित प्रेम कहानी होगी। रिपोर्ट में निर्देशक के करीबी सूत्र ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए।
फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं भंसाली
सूत्र ने खुलासा किया कि भंसाली अपनी इस आगामी फिल्म में पीरियड ड्रामा शैली को छोड़कर एक आज के जमाने की प्रेम कहानी लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वह एक प्रेम कहानी बनाना चाह रहे हैं और यह विषय पिछले कुछ समय से उनके दिमाग में है। भंसाली को लगता है कि प्रेम कहानी बनाने का यह सबसे अच्छा समय है और वह इस शैली को अपनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
आलिया ने भरी फिल्म के लिए हामी
इस फिल्म के लिए सबसे पहले भंसाली ने आलिया और रणबीर से बात की थी। कहानी सुनने के बाद अभिनेत्री ने फिल्म के लिए हामी भर दी है। सूत्र ने कहा, "रणबीर और आलिया दोनों ने कहानी सुनी और उन्हें यह बहुत पसंद आई। जहां आलिया पहले ही फिल्म साइन कर चुकी हैं, वहीं रणबीर के साथ बातचीत आखिरी चरण में है।" फिल्म दो जोड़ियों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है और उन्होंने विक्की के साथ बातचीत शुरू की है।
इस दिन शुरू करेंगे फिल्म पर काम
सूत्र ने बताया है कि विक्की फिल्म से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्हें फिल्म की कहानी भी पसंद है। वह तारीखें तय होने के बाद फिल्म साइन कर देंगे। भंसाली विक्की के साथ अभिनेत्री की भूमिका निभाने के लिए एक टॉप अभिनेत्री के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगले 15 दिनों में इस पर सहमति बनने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि निर्देशक इस साल नवंबर में फिल्म की कहानी पर काम शुरू करेंगे।
भंसाली के साथ आलिया की दूसरी फिल्म
यह आगामी फिल्म आलिया की भंसाली के साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले अभिनेत्री और निर्देशक की जोड़ी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में दिखाई दी थी। आलिया के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।