'हीरामंडी' के लिए मुमताज से मिले थे संजय लीला भंसाली, किया था खास वादा
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' अपनी स्टारकास्ट की वजह से लंबे समय से चर्चा में है। हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया है। फिल्म में मुमताज की एंट्री की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। सोशल मीडिया पर मनीषा कोइराला, मुमताज, और भंसाली की तस्वीर भी आई थी। हालांकि कुछ दिन पहले खबर आई कि मुमताज इसका हिस्सा नहीं होंगी। अब मुमताज ने भंसाली के साथ अपनी मुलाकात पर विस्तार से बात की है।
मनीषा कोइराला और मुमताज को लंच के लिए बुलाया
ई टाइम्स से बातचीत में मुमताज ने बताया कि वह भंसाली से शो पर बातचीत करने के लिए मिली थीं। यह भंसाली और मुमताज की पहली मुलाकात थी। भंसाली ने मनीषा कोइराला और मुमताज को लंच पर बुलाया था। यहां उन्होंने मुमताज के 'हीरामंडी' में एक अहम किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की। भंसाली मुमताज के प्रशंसक हैं और लंबे समय से उनके साथ काम करने की योजना बना रहे थे।
भंसाली ने मुमताज से किया था यह वादा
मुमताज ने कहा, "सच बताऊं, भंसाली ने कहा था कि अगर मैंने यह किरदार नहीं निभाया, तो वह मेरी जगह किसी और को नहीं लेंगे। यह बड़ी बात है कि उस ओहदे के इंसान ने मुझे यह भूमिका दी और अपनी जुबान पर भी कायम रहे।" कई प्रशंसक मुमताज को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे। वे उनके सीरीज में न होने की खबर से निराश हुए। हालांकि, मुमताज ने यह शो न करने की वजह साफ नहीं की।
हाल ही में जारी हुआ था टीजर
कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी' का टीजर रिलीज किया था। टीजर में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख बेहद खूबसूरत गेटअप में नजर आ रही थीं। टीजर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'एक और समय, एक और दौर, एक और जादुई दुनिया, जो संजय लीला भंसाली ने बनाई है। हम इस दुनिया का हिस्सा बनने के लिए बेसब्र हैं। ये है हीरामंडी की दुनिया की पहेली की पहली झलक।'
देखिए 'हीरामंडी' का टीजर
OTT पर भी दिखेगी भंसाली वाली भव्यता
कुछ समय पहले एक पोर्टल से बात करते हुए भंसाली ने 'हीरामंडी' को अपने करियर में अब तक का सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट बताया था। उनके अनुसार, यह आठ अलग-अलग फिल्म बनाने जैसा है। हर एपिसोड अपने आप में एक फिल्म के बराबर है। भले यह OTT पर आ रही है, लेकिन फिल्ममेकिंग में भंसाली ने किसी तरह का समझौता नहीं किया है। 'हीरामंडी' के अलावा भंसाली अपनी फिल्म 'बैजू बावरा' को लेकर चर्चा में हैं।