संजय लीला भंसाली ने कसा कलाकारों पर तंज, कहा- सारा श्रेय खुद ही लूट लेते हैं
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्माता-निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के ज्यादातर सभी कलाकारों के साथ काम कर चुके भंसाली ने उन पर तंज कसा है। निर्देशक ने इस बात पर अपने विचार रखे कि कैसे कलाकार अपने प्रदर्शन के लिए सारी सराहना लूट लेते हैं और फिल्म बनाने वाली टीम पर कोई ध्यान नहीं देता।
किसको दिया जाना चाहिए श्रेय?
गलाटा प्लस से भंसाली ने कहा कि भारतीय सिनेमा में समस्या यह है कि कलाकार सारी सराहना लूट लेते हैं और उन तकनीशियनों को श्रेय नहीं देते हैं, जो वास्तव में उनके प्रदर्शन को चमकाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कलाकार का अच्छा प्रदर्शन केवल उसका नहीं होता। इसका श्रेय एक निर्देशक, संवाद लेखक, सिनेमैटोग्राफर, कॉस्टयूम डिजाइनर, कोरियोग्राफर, संपादक और यहां तक कि उस व्यक्ति का भी होता है, जिसने उनके पीछे की दीवार रंगी है।
कोई नहीं देता दूसरों को श्रेय-भंसाली
भंसाली ने कहा कि अभिनेताओं के लिए यह महसूस करना बहुत जरूरी है कि वे स्टार नहीं हैं। उन्होंने कहा, "स्टार वह होता है... जो सोचे कि हर कोई मिलकर उसे स्टार बनाता है। क्या कोई यह स्वीकार करेगा और कहेगा कि जो काम उसने किया, वो इसलिए हुआ, क्योंकि उसके पास एक बढ़िया संवाद लेखक, कला निर्देशक, कॉस्ट्यूम और मेकअप आर्टिस्ट था? आपको शायद ही ऐसा कोई अभिनेता मिलेगा, जो अपने प्रदर्शन का श्रेय टीम को दे रहा हो।''
अपने कलाकारों से प्यार करते हैं भंसाली
भंसाली ने कहा कि वह अपने कलाकारों से प्यार करते हैं, क्योंकि वे उनके किरदारों को पर्दे पर जीवंत करते हैं। वह बोले, "मैं अपने कलाकारों से बेहद प्यार करता हूं। मुझे उनका ख्याल रखने में मजा आता है, क्योंकि वे हर कठिनाई से गुजरकर अपने किरदार में पूरी जान लगा देते हैं और अपनी भूमिका में रम जाते हैं।" भंसाली ने यह खुलासा भी किया कि उनके सेट पर स्वतंत्रता एक ख्वाब जैसी होती है।
'हीरामंडी' से भंसाली ने OTT पर रखा कदम
भंसाली ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'हीरामंडी' के जरिए OTT की दुनिया में प्रवेश किया है। निर्देशक द्वारा रची गई इस दुनिया को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे भी है जो लाहौर में बसे तवायफों के इस लोक की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भंसाली की सीरीज प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा जैसे अभिनेत्रियां हैं।