
इस अभिनेत्री को अपनी 309वीं गर्लफ्रेंड बनाने के लिए तैयार हैं संजय दत्त
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पीरियड ड्रामा 'पानीपत' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं।
फिल्म में संजय के साथ कृति सेनन और अर्जुन कपूर भी नज़र आने वाले हैं।
हाल ही में 'पानीपत' के प्रमोशन के लिए संजय और कृति, 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे।
'द कपिल शर्मा शो' में एपिसोड के दौरान संजय ने मजाक में कहा कि कृति, अभिनेता की अगली गर्लफ्रेंड बन सकती हैं।
बयान
कृति बन सकती हैं मेरी 309वीं गर्लफ्रेंड- संजय
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, शो के होस्ट कपिल ने संजय से अनकी 308 गर्लफ्रेंड्स के बारे में बातचीत की जैसा कि अभिनेता की बायोपिक 'संजू' में दिखाया गया था।
इस पर संजय ने कहा कि अभी भी उनकी गिनती जारी हैं और चूंकि 'पानीपत' में कृति सेनन की परफॉर्मेंस से वह काफी प्रभावित हुए, ऐसे में अभिनेत्री उनकी 309वीं गर्लफ्रेंड बन सकती हैं।
बता दें कि एपिसोड में 'पानीपत' के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी संजय-कृति के साथ दिखेंगे।
जानकारी
पार्वती बाई के रोल में दिखेंगी कृति
फिल्म में कृति के किरदार की बात करें तो वह 'पानीपत' में सदाशिव राव की पत्नी पार्वती बाई के रोल में दिखेंगी। वहीं, संजय, 'पानीपत' में अहमद शाह अब्दाली के किरदार में दिखने वाले हैं।
इंटरव्यू
आषु सर अपनी महिलाओं को कमजोर नहीं देख सकते- कृति
'पानीपत' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कृति ने कहा था, "मुझे लगता है कि आषु सर एक ऐसे इंसान हैं जो अपनी महिलाओं को कमज़ोर नहीं देख सकते। उनके पास यह चीज़ है। मुझे लगता है कि उनके पास ये चीज़ इस तथ्य से आती है कि उनके पास एक बहुत मजबूत महिला, सुनीता है।"
कृति ने कहा था, "मैं बहुत खुश हूं क्योंकि भले ही उनकी फिल्में पीरियोडिक हैं, लेकिन उनके किरदार बहुत समकालीन हैं।"
ट्विटर पोस्ट
'पानीपत' में कृति का लुक
Parvati Bai - A True Queen Needs No Crown.
— Kriti Sanon (@kritisanon) November 4, 2019
Panipat Trailer Out Tomorrow. #PanipatLook@duttsanjay @arjunk26 @AshGowariker #SunitaGowariker @RohitShelatkar @agppl @visionworldfilm @RelianceEnt @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/aVTqbV1MTK
तारीख
6 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'पानीपत'
फिल्म 'पानीपत' की बात करें तो आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ के किरदार में दिखेंगे।
इसकी कहानी 1761 में हुए पानीपत के तृतीय यूद्ध पर आधारित है जो कि अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच हुई थी।
इसे 18वीं सदी की सबसे बड़ी लड़ाई में से एक माना जाता है।
इसमें अर्जुन-कृति और संजय के अलावा ज़ीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरी भी हैं।
'पानीपत', 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी।