
मल्टीस्टारर फिल्म होगी 'मुंबई सागा', इमरान और जॉन के अलावा ये बड़े अभिनेता भी आएंगे नजर
क्या है खबर?
फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने दो दिन पहले ही अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।
इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर गैंगस्टर के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं।
इसमें इमरान हाशमी और जॉन अब्राह्म को पहले ही कास्ट कर लिया गया था।
अब एक बार फिर फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
स्टारकास्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म काफी बड़े बजट की होने वाली है।
जानकारी
फिल्म में जैकी, सुनील सहित ये सितारें भी आएंगे नजर
जॉन और इमरान के बाद इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर, प्रतीक बब्बर और रोहित रॉय की भी एंट्री हो गई है।
फिल्म के प्रोड्यूसर, भूषण कुमार ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को सोशल मीडिया का माध्मय से दी।
भूषण ने एक ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें फिल्म के डायरेक्टर के साथ पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है।
इस तस्वीर में सभी काले रंग के शूट को पहने दिख रहे हैं।
जानकारी
एक पुलिसवाला तो बाकी सब होंगे गैंगस्टर के किरदार में- रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कोई एक पुलिसवाले के किरदार में होगा। बाकी सारे सितारें गैंगस्टर की भूमिका में नजर में आने वाले हैं। संजय की इस मल्टीस्टारर फिल्म का नाम 'मुंबई सागा' होगा।
ट्विटर पोस्ट
भूषण कुमार का ट्वीट
Our first cinematic take on gangster drama #MumbaiSaga is set in 80's 90's notorious era. Happy to collaborate with @_SanjayGupta backed by power cast @TheJohnAbraham @emraanhashmi @bindasbhidu @SunielVShetty @rohitroy500 @GulshanGroverGG @prateikbabbar #AmolGupte@TSeries pic.twitter.com/KoEus0Q0E8
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) June 14, 2019
जानकारी
गैंगस्टर पर कई फिल्में बना चुके हैं संजय
बता दें कि संजय को गैंगस्टर की कहानियों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। इसके पहले वह 'शूटऑउट एट वडाला', 'काबिल', 'कांटे', और 'ज़िंदा' जैसी फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म के लिए भी संजय काफी उत्सुक हैं।
'मुंबई सागा' की कहानी
फिल्म में 1980-90 के बॉम्बे को दिखाया जाएगा
मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी में 1980 और 1990 के समय का मुंबई दिखाया जाएगा। उस समय मुंबई, बॉम्बे हुआ करती थी।
फिल्म में बॉम्बे के ट्रॉन्सफॉर्मेशन को दिखाया जाएगा।
इसमें मिलों का बंद होना, एक प्रमुख व्यवसायी की हत्या, राजनेताओं, पुलिस, अंडरवर्ल्ड और व्यापारियों के बीच सांठगांठ जैसी घटनाओं को दिखाया जाएगा।
संजय ने कहा था कि इसकी कहानी उनके दिल के काफी करीब है और इसी वजह से यह उनके लिए स्पेशल है।
प्रोड्क्शन
जुलाई में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बता दें कि संजय ना सिर्फ इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं बल्कि भूषण कुमार के साथ मिलकर इसे को-प्रोड्यूस भी करने वाले हैं।
फिल्म इसी साल जुलाई से फ्लोर पर जाने वाली है। इसी साल के अंत तक इसकी शूटिंग को खत्म भी कर लिया जाएगा।
इसे मुंबई की रियललाइफ लोकेशन्स पर ही फिल्माया जाने वाला है।
फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
फिलहाल फिल्म के लिए फीमेल लीड फाइनल नहीं की गई है।
स्टारकास्ट
ये फिल्में भी मल्टीस्टारर
संजय ही नहीं कई और भी डायरेक्टर्स मल्टीस्टारर फिल्में बना रहे हैं।
करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आए थे।
इसके अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन नजर आने वाले हैं।
करण की ही फिल्म 'तख्त' में आलिया भट्ट, करीना कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर होंगी।