संजय दत्त फिल्म 'वंदे मातरम' में लगाएंगे देशभक्ति का तड़का, 'सैराट' स्टार आकाश ठोसर भी जुड़े
क्या है खबर?
संजय दत्त आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। उन्हें पिछली बार 'KGF: चैप्टर 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया था। अब संजू बाबा की आने वाली फिल्मों का खासतौर से उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खबर है कि उन्होंने 'वंदे मातरम' नाम की एक देशभक्ति ड्रामा फिल्म साइन कर ली है। इसमें उनके साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' के स्टार आकाश ठोसर नजर आएंगे।
रिपोर्ट
सामने आएगी भारतीय सशस्त्र बल की अविश्वसनीय कहानी
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म देशभक्ति पर आधारित होगी। संजय इसकी कहानी से बेहद प्रभावित हुए और वह ये फिल्म साइन भी कर चुके हैं।
फिल्म में ड्रामा और रोमांच भी खूब होगा। इसमें सच्ची घटनाओं से प्रेरित भारतीय सशस्त्र बल के बचाव अभियान की अविश्वसनीय और अनकही कहानी देखने को मिलेगी।
इस फिल्म के लिए संजय के साथ 'सैराट' से लोकप्रिय हुए अभिनेता आकाश ठोसर को कास्ट किया गया है। दोनों ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
जानकारी
कौन हैं आकाश ठोसर?
आकाश ने 'सैराट' से मराठी सिनेमा में कदम रखा था, जिसने कई फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। वह महेश मांजरेकर की फिल्म 'FU: फ्रेंडशिप अनलिमिटेड' में थे। 'लस्ट स्टोरीज' में राधिका आप्टे उनकी जोड़ीदार थीं। अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'झुंड' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी।
परिचय
कौन हैं निर्माता-निर्देशक?
शशांक राय फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे, जिन्होंने 'क़ुबूल है', 'सिया के राम', और 'ये कहां आ गए हम' जैसे टीवी धारावाहिकों में ज्यादातर सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है, वहीं प्रोडक्शन का काम पिनाका स्टूडियो संभालेगा, जो MX प्लेयर के शो 'रक्तांचल' का सह-निर्माता रहा है।
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है और इसकी शूटिंग इस साल की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है।
फिल्म
पहले भी इसी नाम से बनी फिल्म में काम करने वाले थे संजय
दिलचस्प बात यह है कि 2004 में भी संजय 'वंदे मातरम' नाम की ही एक फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे।
निर्माता नितिन मनमोहन 1971 के भारत-बांग्लादेश युद्ध पर आधारित इस फिल्म को बना रहे थे और इसमें संजय, अजय देवगन और सुनील शेट्टी को शामिल किया गया था।।
हालांकि, फिर कुछ समय के लिए यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। बाद में इन्हीं कलाकारों के साथ नीतिन ने 'टैंगो चार्ली' नाम से एक फिल्म बनाई थी।
सारला
संजय के पास लगी है फिल्मों की लाइन
संजय इन दिनों थलापति विजय के साथ फिल्म 'लियो की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं पैन इंडिया फिल्म 'KD: द डेविल' का काम भी साथ ही साथ पूरा कर रहे हैं।
संजय फिल्म 'बाप' में भी दिखेंगे। इसमें उनके साथ सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। इसके अलावा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'घुड़चढ़ी', 'राजा डिलक्स', 'द वर्जिन ट्री', 'जवान', 'हेरा फेरी 3' और अरशद वारसी के साथ एक कॉमेडी फिल्म भी उनके खाते से जुड़ी है।