संजय दत्त ने साझा किया कैंसर के इलाज का अनुभव, कीमोथेरपी लेकर भी करते थे व्यायाम
संजय दत्त बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। ड्रग्स की लत, मां का निधन, अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध के आरोप जैसे मुश्किल पड़ाव पार कर चुके अभिनेता ने हाल ही में कैंसर को भी मात दी है। 2020 में उन्हें चौथे स्टेज का लंग कैंसर होने का पता चला था। अभिनेता इससे उबर कर फिल्मों में वापसी कर चुके हैं। बुधवार को उन्होंने एक अस्पताल के कार्यक्रम में इस लड़ाई पर बात की।
जब सांस लेना मुश्किल हो गया, तब कैंसर का पता चला
ई टाइम्स की खबर के अनुसार संजय दत्त एक अस्पताल में अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ कैंसर पर बात कर रहे थे। कैंसर डायग्नोज होने के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। उनकी कमर में तेज दर्द होता था और इसके लिए वह गर्म पानी की बोतल से सिकाई करते थे और पेन किलर लेते थे। एक दिन जब सांस लेना मुश्किल हो गया तब कैंसर का पता चला।
अभिनेता को ये है शिकायत
उन्हें यह भी शिकायत है कि कैंसर होने की खबर उन्हें ठीक से नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा, "मेरे पास मेरी पत्नी, मेरा परिवार या मेरी बहनें, कोई नहीं था। मैं अकेला था और अचानक एक व्यक्ति आया और कहा कि आपको कैंसर है।" उस वक्त उनकी पत्नी दुबई में थीं, तो बहन प्रिया उनके पास आईं। संजय ने बताया कि यह खबर सुनकर उनकी पूरी जिंदगी उनकी आंखों के सामने घूम गई।
ऐसी थी पहली प्रतिक्रिया
कैंसर के बारे में सुनकर पहली प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, "मेरे परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है। मेरी मां की मौत पैनक्रिएटिक कैंसर से हुई थी। मेरी पत्नी (ऋता शर्मा) ब्रेन कैंसर के कारण गुजर गईं। इसलिए सबसे पहले मैंने यही कहा कि मैं कीमोथेरपी नहीं लूंगा। अगर मुझे मरना है तो मैं ऐसे ही मर जाऊंगा, किसी तरह का इलाज नहीं कराऊंगा।" इसके बाद संजय ने अपने परिवार के बारे में सोचा और इससे लड़ने का फैसला किया।
डॉक्टर ने कहा- अपने हौसले से ठीक हुए संजय
संजय की डॉक्टर ने खुलासा किया कि उनके सीने में एक ट्यूब डाली गई थी। अभिनेता ने चुनौती दी थी कि य दो हफ्ते में बाहर आ जाएगी और ऐसा ही हुआ। संजय को पूरे डोज की कीमोथेरपी दी जा रही थी फिर भी वह हर रोज दो घंटे एक्सरसाइज करते थे। इतना ही नहीं, वह अपने डॉक्टर से शूटिंग पर जाने की भी अनुमति मांगते थे। डॉक्टर के अनुसार उनके हौसले ने ही उन्हें ठीक होने में मदद की।
इन फिल्मों में दिखेंगे संजय
संजय पिछली बाद रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे। आने वाले समय में वह 'बाप', 'द गुड महाराजा', 'घुड़चढ़ी' जैसी फिल्में में नजर आने वाले हैं।