संजय दत्त बने राम पोथिनेनी की 'डबल आईस्मार्ट' का हिस्सा, जन्मदिन पर जारी हुआ पहला लुक
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर सितारे राम पोथिनेनी इन दिनों अपनी फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह 2019 में आई फिल्म 'आईस्मार्ट शंकर' का सीक्वल है, जिसकी शूटिंग हाल ही में मुंबई में शुरू हुई है। अब संजय दत्त भी पुरी जगन्नाध के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। आज दत्त के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका लुक साझा कर इसका ऐलान किया गया है।
फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं अभिनेता
संजय ने ट्विटर पर फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' से अपने लुक को साझा करते हुए निर्देशक पुरी और अभिनेता राम के साथ काम करने को लेकर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, 'इस साइंस-फिक्शन फिल्म डबल आईस्मार्ट में बिग बुल का किरदार निभाने में मुझे खुशी हो रही है। फिल्म में इस प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।' अभिनेता ने यह भी बताया कि फिल्म 8 मार्च, 2024 को रिलीज होगी, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है।
यहां देखें अभिनेता का पोस्ट
शानदार लगा अभिनेता का लुक
संजय के 64वां जन्मदिन पर निर्माताओं ने उनका पोस्टर साझा कर बताया है कि वह फिल्म में बिग बुल का किरदार निभा रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता फंकी हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने कानों में कई सारे ईयरिंग्स पहने हुए हैं। इस दौरान बिग बुल पर बंदूक के कई टरगेट बने हुए है, लेकिन वह हाथ में सिगार पीते हुए एकदम निडर दिख रहा है। निर्देशक पुरी और चार्मी कौर इस फिल्म के निर्माता हैं।
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर जियानी जियानेली इस हाई-वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। 'डबल आईस्मार्ट' को बड़े बजट के साथ भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है। फिल्म से जुड़े अन्य सितारों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि निर्माता जल्द ही कलाकारों का खुलासा करेंगे। यह फिल्म अगले साल 8 मार्च को महा शिवरात्रि के अवसर पर हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
अभिनेता की आगामी फिल्में
संजय 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही थलापति विजय की फिल्म 'लियो' में खास भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने कलाकार ध्रुव सरजा की पैन इंडिया गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'KD- द डेविल' का भी हिस्सा हैं। संजय शाहरुख खान की 'जवान' में भी कैमियो करेंगे, जो 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। इनके अलावा वह सच्ची घटना पर आधारित 'द गुड महाराजा', एक्शन ड्रामा 'बाप' और 'घुड़चढ़ी' में भी दिखाई देंगे।