सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना संघी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, आदित्य रॉय के साथ आएंगी नजर
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर कुछ दिनों से आगामी फिल्म 'ओम: द बैटल बिदइन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ऐलान किया गया है। मशहूर डायरेक्टर टीनू वर्मा के बेटे कपिल के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। अब फिल्म में मुख्य अदाकारा की तलाश भी पूरी हो गई है। खबर है फिल्म में आदित्य के साथ संजना संघी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा।
सुशांत के साथ दिखी थीं संजना
बता दें कि संजना ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उन्हें दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को कुछ समय पहले ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। पहली फिल्म की अपार सफलता के बाद अब संजना एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने के लिए तैयार हैं।
अलग अंदाज में दिखेंगी संजना
मुंबई मिरर के अनुसार, अपनी इस फिल्म को लेकर संजना का कहना है कि उन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पढ़ी लेकिन उन्हें 'ओम: द बैटल बिदइन' की कहानी सबसे ज्यादा पसंद आई। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्हें बिल्कुल अलग तरह के कमर्शियल रोल में पेश किया जाने वाले हैं। संजना ने अपने किरदार को लेकर कहा, "यह एक सामान्य भारतीय लड़की जैसा है जो जिंदगी में आगे बढ़ने के सपने देखती है।"
एक्शन करती दिखेगी संजना
खास बात तो यह है कि फिल्म में संजना को एक्शन सीन्स करते हुए भी देखा जाने वाले हैं। जिसके लिए वह पहले ही काफी उत्साहित हैं। इसके लिए संजना को ट्रेनिंग की जरूरत है और वह इसकी तैयारियां भी शुरु कर चुकी हैं।
2021 में रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि संजना से पहले इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर तारा सुतारिया और दिशा पटानी जैसी अदकाराओं के नाम भी सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब संजना इसमें फाइनल हो चुकी है। फिल्म को जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। इसे 2021, दिसंबर तक रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
'लूडो' में नजर आए थे आदित्य
बता दें कि आदित्य को हाल ही में अनुराग बसु के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म 'लूडो' में देखा गया था। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। वहीं, संजना की बात करें तो उनके पास फिलहाल और कोई प्रोजेक्ट नहीं है।