कौन हैं 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के विजेता समर्पण लामा? ट्रॉफी के साथ जीते 15 लाख
मशहूर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के तीसरे सीजन को अपना विजेता मिल गया है। शनिवार को शो का फिनाले हुआ, जिसमें समर्पण लामा सभी प्रतिभागियों को मात देकर ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रहे। समर्पण को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये की इनाम राशि भी मिली है, जबकि उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को 5 लाख रुपये मिले हैं। आइए तीसरे सीजन का खिताब जीतने वाले समर्पण के बारे में जानते हैं।
पुणे के रहने वाले हैं समर्पण
महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले समर्पण को शो में उनके डांस स्टाइल के लिए काफी पसंद किया गया और इसलिए उनका नाम 'किंग ऑफ कंटेम्परेरी' पड़ गया। समर्पण ने शुरुआत से डांस में ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि 3 साल पहले इस पर ध्यान देना शुरू किया और अब वह डांस सीखना चाहते हैं। 20 वर्षीय समर्पण के पिता विदेश में नौकरी करते हैं और 3-4 वर्षों में घर आ पाते हैं। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी भी होती थी।
अपनी जीत से हैं बेहद खुश
समर्पण 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के विजेता बनने के बाद काफी खुश हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर सभी का आभार व्यक्त किया है। ट्रॉफी जीतने के बाद अपने बयान में समर्पण ने कहा, "यह किसी सपने जैसे लग रहा है। मैंने कई रियलिटी शो देखे हैं और दुआ की है कि काश मैं भी किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन जाऊं, लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मैं अपना पहला डांस शो जीत जाऊंगा।"
वीडियो के साथ नोट साझा कर कहा शुक्रिया
क्या करेंगे इनाम राशि का?
समर्पण का कहना है कि उन्होंने अभी से सोच लिया है कि वह इस इनाम राशि का क्या करना चाहते हैं। ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा, "पहले मैं अपने घर का कुछ महीनों का किराया दूंगा और अपनी पढ़ाई करूंगा। मुझे अपने परिवार के लिए बहुत कुछ करना है।" समर्पण कहते हैं कि वह नहीं चाहते हैं कि अब उनके पिता नौकरी करने के लिए विदेश जाए इसलिए उन्होंने अपने पिता को विदेश जाने से मना कर दिया है।
इन पांच प्रतिभागियों को दी मात
शो के फिनाले में शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई और समर्पण अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे थे। टॉप 2 में समर्पण और अंजलि पहुंचे थे, जिसके बाद समर्पण इस सीजन के विजेता बन गए। फिनाले में अपनी फिल्म 'गणपत' का प्रमोशन करने के लिए टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन पहुंचे थे, वहीं गोविंदा ने भी शिरकत की थी। इनके अलावा मेजबान जय भानुशाली, जज सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर भी फिनाले में शामिल थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस बार शो को गीता और टेरेंस लुईस के साथ सोनाली ने जज किया था। हालांकि, पिछले दोनों सीजन में मलाइका अरोड़ा शो की जज थीं, लेकिन इस बार वह इसका हिस्सा नहीं बन पाईं और सोनाली ने उनकी जगह ले ली।