Page Loader
पड़ोसी के खिलाफ अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सलमान, बोले- उनके वीडियो भड़काऊ हैं
पड़ोसी के खिलाफ अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सलमान

पड़ोसी के खिलाफ अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सलमान, बोले- उनके वीडियो भड़काऊ हैं

Aug 13, 2022
04:23 pm

क्या है खबर?

कुछ समय पहले दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने पनवेल स्थित अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। सलमान ने केतन के ऊपर अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया था। जब सिविल कोर्ट से सलमान के मनमाफिक फैसला नहीं आया, तो उन्होंने अब बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। अभिनेता ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनके पड़ोसी के वीडियो सांप्रदायिक और भड़काऊ हैं।

शुरुआत

ऐसे हुई थी इस मामले की शुरुआत

केतन सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस के ठीक बगल में एक जमीन के मालिक हैं। सलमान का कहना है कि केतन ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते हुए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। उन्हें बदनाम किया गया। इस शो का हिस्सा रहे दो अन्य लोगों को भी इस मामले में पार्टी बनाया गया था। रिपोर्ट की मानें तो सलमान चाहते हैं कि उनके खिलाफ अपलोड किए गए कंटेंट को हटा दिया जाए।

अपील

सिविल कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सलमान ने की अपील

सलमान ने यह अपील मार्च में सिविल कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया था कि उनके खिलाफ जो वीडियोज केतन ने अपलोड किए हैं, उसे विभिन्न प्लेटफॉर्म से हटाया जाए। कोर्ट के समक्ष उन्होंने कहा था कि आगे से उनके खिलाफ कोई ऐसी टिप्पणी ना की जाए। जब सिविल कोर्ट ने इस तरह के आदेश को पारित करने से इनकार कर दिया, तो अभिनेता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

रिपोर्ट

जस्टिस सीवी भडांग की एकल पीठ ने की सुनवाई

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, सलमान ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि उनके पनवेल स्थित फार्महाउस के पड़ोसी केतन के सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियोज सांप्रदायिक और भड़काऊ हैं। उन्होंने उनके द्वारा किए गए पोस्ट और वीजियोज को मानहानिकारक भी बताया। सलमान की याचिका पर जस्टिस सीवी भडांग की एकल पीठ ने सुनवाई की है। सलमान के वकील ने उनके पड़ोसी के खिलाफ कई दलीलें रखीं।

दलील

सलमान के वकील रवि कदम ने क्या कहा?

शुक्रवार को सलमान के वकील रवि कदम ने कहा कि सिविल कोर्ट का आदेश पारित नहीं करना गलत था। वीडियो की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए उन्होंने कहा, "सलमान गणेश भगवान का मंदिर हड़पना चाहते हैं, जो उनके पनवेल फार्महाउस के पास है।" कदम की मानें तो केतन ने उनके मुवक्किल की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है। उनकी मानें तो केतन ने अपने वीडियो में सलमान को ड्रग्स और बच्चों का तस्कर बताया है।

जानकारी

22 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

तमाम दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख 22 अगस्त तय की है। केतन ने अपने अधिवक्ता आभा सिंह और आदित्य सिंह के माध्यम से निचली अदालत में दावा किया था कि सलमान उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं।

वर्कफ्रंट

एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में नजर आएंगे सलमान

सलमान 'मास्टर' की हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'नो एंट्री 2' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है। इसके अलावा वह 'बजरंगी भाईजान 2' में भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं।