Page Loader
क्या अपने जन्मदिन पर दोबारा मामू बनेंगे सलमान खान?

क्या अपने जन्मदिन पर दोबारा मामू बनेंगे सलमान खान?

Nov 22, 2019
08:00 am

क्या है खबर?

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। ऐसे में दबंग खान भी दूसरी बार मामा बनने के लिए तैयार हैं। वहीं, अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा ने एक खास अवसर पर दूसरे बच्चे के स्वागत का फैसला किया है। जी हां, अर्पिता-आयुष ने सलमान के जन्मदिन पर उन्हें खास तोहफा देने का फैसला किया है ऐसे में बच्चे के जन्म के लिए कपल ने 27 दिसबंर की डेट फाइनल की है।

रिपोर्ट्स

सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देंगी अर्पिता

दरअसल, अर्पिता और आयुष ने सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देने का प्लान किया है। ऐसे में इसके लिए 27 दिसंबर की डेट को कपल ने प्लान किया है। लग रहा है कि ये सलमान के लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा! मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्पिता की ड्यू डेट अगले महीने है ऐसे में वह अपने बच्चे और अपने भाई का जन्मदिन एक ही दिन चाहती हैं।

जानकारी

भांजे आहिल को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं सलमान

मालूम हो कि आयुष और अर्पिता के पहले बच्चे आहिल का जन्म 30 मार्च, 2016 को हुआ था। सलमान अपने भांजे आहिल से काफी करीब हैं। सलमान, भांजे आहिल के साथ अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आहिल के साथ मस्ती करते सलमान

रिश्ता

सलमान और अर्पिता शेयर करते हैं सिंब्लिंग गोल्स

वहीं, यह पहला मौका नहीं है जब अर्पिता ने अपने भाई के लिए प्यार जाहिर किया है। इसके पहले अर्पिता ने अपनी, सलमान और बेटे आहिल की एक प्यारी सी फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में अर्पिता ने लिखा था, 'मेरी ज़िंदगी एक फ्रेम में, मेरा भाई और मेरा बेटा। इतने अच्छे आशीर्वाद के लिए भगवान आपका शुक्रिया।' मालूम हो कि सलमान भी अपनी बहन को बहुत प्यार करते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखें अर्पिता का इंस्टाग्राम पोस्ट

जानकारी

साल 2014 में हुई थी अर्पिता-आयुष की शादी

जानकारी दें दे कि अर्पिता और आयुष की शादी नवंबर, 2014 हैदराबाद में हुई थी। इन दोनों की मुलाकात साल 2013 में एक पार्टी में हुई थी। पिछले साल फिल्म 'लवयात्री' से आयुष ने अभिनय में डेब्यू किया है।

बयान

अर्पिता है मेरा सपोर्ट- आयुष

फिल्मों में एंट्री और अर्पिता के बारे में बात करते हुए आयुष ने कहा था, "वह पहले दिन से मेरा सपोर्ट रही है। वह मेरी बैकबोन हैं। मुझे इस प्रोफेशन की सीरियसनेस के बारे में पता नहीं था। जब मैंने भाई (सलमान) के साथ ट्रेनिंग शुरू की तो पता चला कि यह इतना सरल नहीं है।" उन्होंने आगे कहा था, "अर्पिता थी जिसने मुझे प्रेरित किया। उसने कहा था, तुम्हें ये मेरे, आहिल और अपने लिए करना होगा।"