'टाइगर 3': ओमान और कतर में नहीं लगा सलमान की फिल्म पर प्रतिबंध, मिली ये जानकारी
सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' के साथ दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार हैं। फिल्म भारत में 12 नवंबर को रिलीज हो रही है तो अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में यह 11 नवंबर यानी कल ही दस्तक देने वाली है। ऐसे में प्रशंसक काफी उत्सुक हैं, लेकिन इसी बीच खबरें आईं कि 'टाइगर 3' पर ओमान और कतर में प्रतिबंध लग गया है। हालांकि, अभी फिल्म को लेकर अधिकारियों से बातचीत चल रही है।
ये बताई गई प्रतिबंध लगाने की वजह
सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' पर 9 नवंबर की रात से ओमान और कतर में रोक लगने की बात सामने आ रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'टाइगर 3' पर प्रतिबंध की वजह फिल्म में दिखाए गए इस्लामिक देशों और किरदारों के नकारात्मक चित्रण को बताया जा रहा है। कथित तौर पर कैटरीना कैफ के तौलिए में एक्शन करने वाला सीन को भी प्रतिबंध लगने की वजह माना जा रहा है। हालांकि, किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई थी।
अभी नहीं आया रोक लगाने पर अंतिम फैसला
अब बॉलीवुड हंगामा को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म पर प्रतिबंध लगने को लेकर आ रही फिल्म खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। सूत्र के मुताबिक, इन दोनों मध्य-पूर्वी देशों के अधिकारियों ने फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति व्यक्त की है, लेकिन अभी उन्होंने अंतिम फैसला नहीं लिया है। अगर दोनों देशों के अधिकारी फिल्म को मंजूरी देने पर सहमत हो गए तो 'टाइगर 3' तय तारीख यानी 11 नवंबर को ही रिलीज होगी।
इजराइल-फिलिस्तीन के बीच के संघर्ष से बढ़ी परेशानी
सूत्र ने बताया कि दोनों देश फिल्म में भारत-पाकिस्तान को किस तरह फिल्माया जाएगा, इसको लेकर चिंतित हैं। 'गदर 2' और 'पठान' में भी पाकिस्तान को दिखाया गया है, लेकिन इजराइल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे विवाद के बाद हालात बदले हुए हैं। अधिकारियों को फिल्म देखने के बाद जनता की प्रतिक्रिया का डर सता रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज अंतिम निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद 'टाइगर 3' को इन देशों में सफलतापूर्वक रिलीज किया जा सकेगा।
शाम 6:30 बजे से लगेंगे शो
यशराज फिल्म्स द्वारा तैयार की गई रणनीति के अनुसार, ओमान, कतर और गल्फ देशों (UAE को छोड़कर) में 'टाइगर 3' के शो 11 नवंबर को शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे। एक सूत्र का कहना है कि फिल्म को सऊदी अरब और कुवैत ने मंजूरी दे दी है और अब जल्द इन देशों में भी मंजूरी मिल जाएगी। निर्माता ने हमेशा ध्यान रखा है कि फिल्म किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं और अब भी ऐसा ही होगा।
स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है 'टाइगर 3'
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। आदित्य चोपड़ा ने स्पाई यूनिवर्स की घोषणा 'पठान' की रिलीज के साथ की थी। इस यूनिवर्स में अब तक फिल्म 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर' शामिल हैं। 'टाइगर 3' के बाद अब 'वॉर 2' और 'टाइगर वर्सेज पठान' आएगी, वहीं आलिया भट्ट के साथ भी एक फिल्म बनाने का विचार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते साल अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पर कुवैत और ओमान में प्रतिबंध लगाया गया था। इसके अलावा थलापति विजय की 'बीस्ट', अक्षय की 'बेलबॉटम' और विद्या बालन की 'द डर्टी पिक्चर' पर भी रोक लगाई जा चुकी है।