सलमान खान की 'सिकंदर' का नया गाना 'हम आपके बिना' जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर
क्या है खबर?
काफी समय से सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।
यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसकी दर्शक लंबे समय से राह देख रहे हैं। यह फिल्म 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'सिकंदर' का नया गाना 'हम आपके बिना' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है।
सिकंदर
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'सिकंदर' में सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। नए गाने में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
'सिकंदर' में काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#HumAapkeBina Song Out Now! https://t.co/3AYsS7h210
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 28, 2025
Sikandar releases in Cinemas on 30th March #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @SameerAnjaan @arijitsingh @NGEMovies @SKFilmsOfficial @ZeeMusicCompany…