
बॉक्स ऑफिस: सलमान खान की 'सिकंदर' की हालत पस्त, 9वें दिन की कमाई जान लगेगा झटका
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को बड़ी उम्मदें थीं।
लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन पहले दिन से ही यह फिल्म टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए संघर्ष करती दिख रही है।
अब 'सिकंदर' की कमाई के 9वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
कमाई
दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिकंदर' ने रिलीज के 9वें दिन यानी पहले सोमवार को 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 104.25 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 197.45 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
200 करोड़ के बजट में बनी 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर रेंगते हुए अपनी आधी लागत वसूल ली है। इसक हालत देख कई सिनेमाघरों ने इसके शो घटा दिए हैं।
सिकंदर
फिल्म के निर्माता-निर्देशक और सितारे
'सिकंदर' का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जिन्होंने आमिर खान को लेकर 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन किया था, वहीं सलमान क साथ इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म किक बना चुके साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें सलमान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है. वहीं प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।