
'सिकंदर' ने रेंगते हुए पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, आठवें दिन रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
सलमान खान काफी समय से फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया।
यह फिल्म पहले ही दिन से सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए संघर्ष करती दिख रही है। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई घटती जा रही है।
अब बॉक्स ऑफिस पर रेंगते हुए 'सिकंदर' ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
कमाई
'सिकंदर' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिकंदर' ने अपनी रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे रविवार को 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'सिकंदर' ने 26 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 187.84 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
'सिकंदर' का अनुमानित बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सिकंदर
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'सिकंदर' के निर्देशक एआर मुरुगदॉस हैं, जिन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' के लिए जाना जाता है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है, वहीं प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'सिकंदर' की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है और अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है।