
बॉक्स ऑफिस: 'सिकंदर' ने पार किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। हमेशा की तरह फिल्म में सलमान की अदाकारी को काफी सराहा जा रहा है, लेकिन इसकी कहानी को लोग औसत बता रहे हैं।
'सिकंदर' को लेकर उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी। हालांकि, यह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही।
इसके बावजूद 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
कमाई
'सिकंदर' ने 2 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिकंदर' ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी सोमवार को 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। दुनियाभर में फिल्म ने 54.72 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
बात दें कि 'सिकंदर' का अनुमानित बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सिकंदर
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'सिकंदर' के निर्देशन की कमान एआर मुरुगदॉस ने संभाली है, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' बनाई थी। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी सहित कई कलाकार सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं।
'सिकंदर' की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है और अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है।