LOADING...
सलमान की 'नो एंट्री में एंट्री' ठंडे बस्ते में, जल्द शुरू होने वाली थी शूटिंग
सलमान खान की फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' बंद हुई

सलमान की 'नो एंट्री में एंट्री' ठंडे बस्ते में, जल्द शुरू होने वाली थी शूटिंग

Dec 06, 2022
02:47 pm

क्या है खबर?

'नो एंट्री' के सीक्वल का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। यह सलमान खान की आगामी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। कुछ समय पहले ही निर्देशक अनीस बाज्मी ने खुलासा किया था कि वह सलमान के साथ 'नो एंट्री' की अगली किस्त 'नो एंट्री में एंट्री' लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक सलमान के प्रशंसक मायूस हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म का काम फिलहाल रोक दिया गया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

सलमान ने लिया दूसरे प्रोजेक्ट में काम करने का फैसला

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नो एंट्री' के सीक्वल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। सलमान जहां अपनी एक नई फिल्म फाइनल करने के लिए दूसरे निर्देशकों से बात कर रहे हैं, वहीं अनीस बाज्मी ने भी अब अपनी एक दूसरी कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। शूटिंग शुरू होने से पहले ही दोनों फिल्म से पीछे हट गए हैं। 'नो एंट्री में एंट्री' को भविष्य के लिए टाल दिया गया है।

ऐलान

सीक्वल का ऐलान कर क्या बोले थे अनीस?

अनीस ने कहा था, "सलमान भाई को 'नो एंट्री में एंट्री' की कहानी बेहद पसंद आई है। बोनी जी ने भी इसे हरी झंडी दे दी है। हमारे पास यह आइडिया बहुत पहले से था, लेकिन हम इसे स्क्रीनप्ले की शक्ल नहीं दे पा रहे थे, इसलिए दूसरे भाग का ऐलान करने में इतना समय लगा।" उन्होंने कहा, "अब आखिरकार यह बन रहा है। इसमें कलाकार डबल रोल में दिखेंगे । जनवरी, 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।"

Advertisement

उत्साह

सलमान भी थे तैयार

अनीस ने कहा था, "मैं हाल ही में सलमान भाई से मिला और उन्होंने मुझसे 'नो एंट्री' के सीक्वल पर काम शुरू करने को कहा। 50 से ज्यादा फिल्में लिखने के बाद मेरा मकसद अच्छी फिल्में बनाना है।" उन्होंने कहा था, "नो एंट्री में एंट्री भी एक बड़ी और बेहतरीन एंटरटेनर फिल्म साबित होने वाली है।" बता दें कि खुद सलमान ने भी कई बार इशारों ही इशारों में अपनी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर हिंट दिया था।

Advertisement

कमाई

बॉक्स ऑफिस पर हिट थी 'नो एंट्री'

'नो एंट्री' 2005 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। 24 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 74 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बोनी कपूर इसके निर्माता थे, जबकि निर्देशन की कमान अनीस ने संभाली थी। फिल्म में कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग ने खूब प्रभावित किया था। इसमें सलमान ने लव गुरु का किरदार निभाया था, जिसकी सलाह मानने पर अनिल कपूर और फरदीन खान मुसीबत में फंस जाते हैं।

आगामी फिल्में

सलमान की ये फिल्में हैं लाइन में

सलमान इन दिनों फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है। शहनाज गिल इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, भमिका चावला और भाग्यश्री भी इसका हिस्सा हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। इसके अलावा सलमान फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। फिल्म में एक बार फिर कैटीना कैफ उनकी जोड़ीदार होंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

जल्द ही कई हिंदी फिल्मों के सीक्वल देखने को मिलेंगे। एक तरफ जहां 'ओह माय गॉड 2' आ रही है, वहीं 'आशिकी 3' लाइन में है। 'दोस्ताना 2', 'गदर 2', 'फुकरे 3', 'अपने 2' और 'क्रिश 4' भी लोगों के बीच खूब सुर्खियों में है।

Advertisement