भारत-पाकिस्तान मुकाबले में 'टाइगर 3' का प्रचार करने पहुंचे सलमान खान
क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय प्रशंसकों के लिए 14 अक्टूबर का दिन बेहद खास है। इसकी वजह है आज का भारत-पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला। लोग लंबे समय से इस मैच का इंतजार कर रहे थे और अपने-अपने साथियों के साथ मैच का लुत्फ ले रहे हैं। इस मैच पर देश भर ले प्रशंसकों की निगाहें हैं। ऐसे में सलमान खान यहां अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' का प्रचार करने पहुंचे।
मैच के दिन राष्ट्रीय छुट्टी जैसा माहौल- सलमान
भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले सलमान स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो पहुंचे और वहां मौजूद कमेंटेटर्स के साथ दिलचस्प बातें कीं। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके घर से स्टूडियो तक आने में अमूमन 45 मिनट लगते हैं, जबकि आज यह रास्ता 5-10 मिनट में तय हो गया। बाहर ऐसा माहौल है, जैसे कोई राष्ट्रीय छुट्टी हो। स्टूडियो में सलमान के साथ हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और श्रीसंत मौजूद थे। श्रीसंत सलमान के शो 'बिग बॉस' में हिस्सा ले चुके हैं।
साझा कीं बचपन में क्रिकेट खेलने की यादें
सलमान ने बचपन में क्रिकेट खेलने की यादें भी साझा कीं। उन्होंने बाताया कि बचपन में जब वह क्रिकेट खेलते थे, तब मैदान में पहुंचने के लिए 6 बजे उठना पड़ता था। उन दिनों सलीम दुर्रानी उनके कोच थे। एक बार उन्होंने उनके पिता सलीम खान को उनका खेल दिखाने के लिए बुलाया। सलमान ने बताया, "अच्छा-खासा खेलता था मैं, लेकिन मुझे लगा ये क्रिकेट का मामला काफी गंभीर हो रहा है। उस दिन हर बॉल पर आउट हुआ मैं।"
'टाइगर 3' में दिखेगा अलग स्तर का एक्शन- सलमान
सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' के बारे में बताया कि इस बार फिल्म में अलग ही स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, "इस पिक्चर में बहुत मेहनत की है कैटरीना ने, मैंने। काफी ऐक्शन है और आदि (आदित्य चोपड़ा) ने बहुत ही बड़ी पिक्चर बनाई है।" सलमान ने कहा कि लोगों में जैसा इस फिल्म के लिए उत्साह दिख रहा है, वैसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
फिर दिखेगी टाइगर-जोया की जोड़ी
यह टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्में 'एक था टाइगर' 2012 और 'टाइगर जिंदा है' 2017 में आई थी। फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आती है। जहां फिल्म में सलमान भारतीय जासूस अविनाश उर्फ टाइगर का किरदार निभाते हैं, वहीं कैटरीना इसमें पाकिस्तानी जासूस जोया के किरदार में नजर आती हैं। 'टाइगर 3' 10 नवबंर को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को जारी होने की चर्चा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'टाइगर 3' YRF के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म 'पठान' में सलमान के कैमियो की खूब चर्चा हुई थी। अब 'टाइगर 3' में शाहरुख खान पठान बनकर कैमियो करने वाले हैं। ऐसे में दोनों के प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।