सलमान खान बांद्रा में बनाएंगे आलीशान होटल, जानिए डिजाइन में क्या-क्या है शामिल
सलमान खान की दीवानगी उनके प्रशंसकों के बीच सर चढ़कर बोलती है। वह अपनी फिल्मों के साथ ही अपने महंगे शौक और संपत्ति के कारण भी चर्चा में रहते हैं। सलमान मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। खबरों की मानें तो खान परिवार का मुंबई के रियल एस्टेट में अच्छा-खासा निवेश है। नई जानकारी के मुताबिक अब सलमान मुंबई के रिहायशी इलाके में एक बड़ा होटल बनाने जा रहे हैं।
आवासीय इमारत को होटल बनाने की योजना
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, खान परिवार बांद्रा में एक सी-फेसिंग होटल बनवाने की योजना बना रहा है। इसके लिए परिवार ने कार्टर रोड पर एक प्रॉपर्टी खरीदी है और होटल के लिए BMC से इजाजत भी मिल गई है। पहले यह एक आवासीय इमारत थी, जिसमें सलमान घर बनवाने की योजना बना रहे थे। हालांकि अब परिवार की योजना बदल गई है और इमारत का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जाएगा।
BMC से मिली 69 मीटर ऊंची इमारत की इजाजत
रिपोर्ट के अनुसार, यह संपत्ति सलमान की मां सलमा खान के नाम पर ली गई है। परिवार के आर्किटेक्ट ने BMC को 69.90 मीटर ऊंची एयर कंडीशन्ड व्यावसायिक इमारत का प्रस्ताव भेजा था, जिसके लिए उन्हें इजाजत मिल गई है। इसके साथ ही इस इमारत में 3 लेवल के बेसमेंट होंगे। लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इमारत को कितने में खरीदा गया और होटल बनाने में कुछ कितना खर्च आएगा।
ऐसा होगा होटल
यह 19 मंजिल को होटल होगा। इस होटल में 3 स्तर के बेसमेंट होंगे। पहली और दूसरी मंजिल पर कैफे और रेस्त्रां बनाए जाएंगे। इमारत की तीसरी मंजिल पर जिम और स्वीमिंग पूल होगा। चौथी मंजिल सर्विस फ्लोर होगी, जबकि पांचवे और छठवें माले पर कन्वेनशन सेंटर तैयार किया जाएगा। इसके बाद 7 से लेकर 19वें माले तक होटल बनाया जाएगा। फिलहाल इस इमारत पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।
यहां भी है सलमान की संपत्ति
कुछ दिन पहले ही सलमान ने बांद्रा में एक प्रॉपर्टी 1.5 लाख/महीना पर किराए पर दी थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट सलमान के घर के लिए जाना जाता है। पवेल में उनका एक फार्महाउस हैं जहां वह अकसर समय बिताने जाते हैं। कई बार वह इस फार्महाउस की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं। इसके अलावा गोराई में समुद्र के किनारे उनका एक घर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की कुल संपत्ति 2,850 करोड़ रुपये के करीब है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सलमान बीते दिनों फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे। अब उनकी फिल्म 'टाइगर 3' चर्चा में है। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी।