क्या अर्जुन और मलाइका के कारण सलमान खान ने छोड़ दी 'नो एंट्री 2'?
सलमान खान के संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' छोड़ने के बाद भाईजान की अगले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली फिल्म को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स सामने आईं थीं। सबसे ज्यादा संभावनाएं इस बात को लेकर थीं कि ईद 2020 पर नो एंट्री का सीक्वल रिलीज़ हो सकता है। प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी इसके सीक्वल की खबरे को कंफर्म कर दिया है। लेकिन अब लग रहा है कि सलमान, 'नो एंट्री 2' का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।
अर्जुन-मलाइका के कारण सलमान ने छोड़ा प्रोजेक्ट
हां, सही सुना आपने! दरअसल, डेक्कन क्रोनिकल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। इसका कारण अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स फिल्म मे अर्जुन को कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं। मालूम हो कि अर्जुन इस समय सलमान की एक्स भाभी मलाइका को डेट कर रहे हैं। इस कारण सलमान ने 'नो एंट्री 2' को छोड़ दिया है।
प्रेम के रोल में नहीं दिखेंगे सलमान- सोर्स
इसके अलावा फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने 'नो एंट्री 2' से सलमान के एक्जिट की खबर को भी कंफर्म कर दिया है। सोर्स ने बताया, "सलमान, प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं। बोनी जी और अनीस (बाजमी) जल्द ही फिल्म में प्रेम के रोल की कास्टिंग करेंगे।" सोर्स ने यह भी बताया कि जैसे ही प्रेम की के किरदार के लिए कास्टिंग कर ली जाएगी वे इसकी आधिकारिक घोषणा कर देंगे।
फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार- सोर्स
सोर्स ने जानकारी देते हुए यह भी बताया, "फिल्म की स्क्रिप्ट तैैयार हो चुकी है। कास्टिंग की प्रक्रिया एक बार पूरी होने के बाद जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाएगी।" माना जा रहा है कि कास्टिंग की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी।
फिल्म को लेकर अनीस ने कहा था ये
वहीं, 'पागलपंती' के प्रमोशन के दौरान डेक्कन क्रोनिकल से बातचीत में 'नो एंट्री' के डायरेक्टर अनीस बाजमी ने इसके सीक्वल पर बात करते हुए कहा था, "हम नो एंट्री का सीक्वल बनाएंगे। मैंने स्क्रिप्ट लिख ली है और यह पहले की तुलना में काफी ज्यादा बड़ी है।" उन्होंने यह भी कहा था, "यह एक बहुत अच्छी स्क्रिप्ट है और अब तक मेरे द्वारा लिखी फिल्मों में से सबसे अच्छी है।"
फिल्म में छह एक्टर्स और दस हीरोइनें होंगी- अनीस
अनीस ने यह भी कहा था कि यह बोनी पर निर्भर करता है कि वह फिल्म को किस तरह से आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा था, "नो एंट्री' में तीन एक्टर्स थे। इसके सीक्वल में छह एक्टर्स डबल रोल में होंगे। इसमें दस हीरोइनें होंगी।"
'नो एंट्री' के सीक्वल की बोनी ने की थी घोषणा
याद दिला दें कि फिल्म 'नो एंट्री' के 14 साल पूरे होने पर प्रोड्यूसर बोनी ने इसके सीक्वल की घोषणा की थी। बोनी ने सोशल मीडिया पर 'नो एंट्री 2' का ऐलान किया था। इसके साथ ही बोनी ने फिल्म से जुड़े लोगों को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने लिखा था कि जल्द ही हम सब अधिक शरारत भरी, अधिक मनोरंजन 'नो एंट्री 2' का आनंद लेंगे। सीक्वल की घोषणा के बाद से ही फैन्स में इसको लेकर उत्साह है।
बोनी कपूर का ट्वीट
साल 2005 में आई थी 'नो एंट्री'
वहीं, 'नो एंट्री' की बात करें तो साल 205 में आई फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बासू, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलीना जेटली अहम किरदारों में थे। यह तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलीन' का हिंदी रीमेक थी।