
ईद-उल-अजहा के मौके पर सलमान खान ने प्रशसंकों से की मुलाकात, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
आज यानी 17 मई को दुनियाभर में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस खास मौके पर सलमान खान के बांद्रा स्थित 'गैलेक्सी अपार्टमेंट्स' के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जुटी है, जिन्हें भाईजान ने निराश नहीं किया और उनसे मुलाकात की।
हमेशा की तरह सलमान बालकनी में आए और प्रशंसकों ने उनका दीदार किया। कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान ने प्रशंसकों का अभिवादन किया।
सलमान का यह वीडियो विरल भियानी के इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
वीडियो
सलीम खान भी थे मौजूद
सामने आए वीडियो में सलमान अपने मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं। सलमान के साथ उनके पिता और पटकथा लेखक सलीम खान भी नजर आ रहे हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान जल्द फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
@salmankhan pic.twitter.com/DcnCaAcKKb
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) June 17, 2024