IMDb की रेटिंग में फ्लॉप रहीं सलमान की ये फिल्में, किसी को नहीं मिले फाइव स्टार
जब से सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज हुई है, वह लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां फैंस ने उनकी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है, वहीं इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) की रेटिंग से यह साफ हो गया है कि फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी है। वैसे सिर्फ 'राधे' ही नहीं, सलमान की अन्य कई फिल्में भी IMDb पर औंधे मुंह गिर चुकी हैं। आइए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
ये रही सलमान की पिछली फिल्मों की रेटिंग
सबसे पहले अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान की फिल्म 'भारत' की बात करते हैं। 2019 में रिलीज हुई उनकी इस फिल्म को IMDb पर सबसे अधिक 4.9 रेटिंग मिली थी। 2018 में आई उनकी फिल्म 'रेस 3' ने भी कमाई तो फैंस की बदौलत अच्छी कर ली, लेकिन IMDb पर फिल्म को महज 1.9 रेटिंग मिली थी। सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को IMDb पर 3.9 रेटिंग और 'दबंग 3' को 3.0 रेटिंग मिली।
'राधे' बनी सलमान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म
फिल्म 'राधे' ने सलमान के गिरते करियर ग्राफ का सबूत दे दिया है। जहां सलमान के फैंस ने OTT पर इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना दिया, वहीं IMDb पर उनकी इस फिल्म को सबसे घटिया रेटिंग मिली है। राधे' को 10 में से केवल 1.7 स्टार मिले हैं। इसी के साथ यह सलमान के करियर की अब की तक सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बन गई है।
'राधे' ने 'रेस 3' को भी छोड़ा पीछे
बता दें कि IMDb पर कोई भी अपनी रेटिंग दे सकता है। 'राधे' IMDb पर सुपरफ्लॉप हो गई है। इससे पहले 1.9 रेटिंग के साथ 'रेस 3' सलमान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म थी, लेकिन अब यह जगह 'राधे' ने ले ली है। 'राधे' को पहले इतनी बुरी रेटिंग नहीं मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे दर्शक बढ़े, फिल्म की रेटिंग गिरते-गिरते 1.7 तक पहुंच गई। आशंका जताई जा रही है कि IMDb पर फिल्म की रेटिंग और गिर सकती है।
मसाला नहीं, कहानी चाहिए दर्शकों को
दर्शकों को नाम से नहीं, काम से मतलब है। सुपरस्टार के नाम से फिल्म हिट होने वाला जमाना गया। जिस तरह से सलमान की फिल्मों की रेटिंग गिर रही है, यह देख अब उन्हें एक दमदार कहानी वाली फिल्म की जरूरत है जो उनके करियर में जान फूंकने का काम करे। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' को ही ले लीजिए जिसे IMDb पर 3.5 रेटिंग मिली। वहीं उनकी 'केसरी' और 'मिशन मंगल' सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब रहीं।