सलमान खान अब OTT की दुनिया में रखेंगे कदम, ऐसी होगी पहली वेब सीरीज
सलमान खान के प्रशंसकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। जैसे कि फिलहाल सबको उनकी फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार है। सलमान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन प्रशंसकाें की नजर में सलमान की यह फिल्म सुपर-डुपरहिट है। बहरहाल, अब खबर है कि सलमान बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बाद अब OTT पर कदम रख रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
करियर की पहली वेब सीरीज में अपना स्वैग दिखाएंगे सलमान
बॉलीवुड लाइफ को सलमान से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सलमान अब OTT प्लेटफॉर्म पर पदार्पण करने वाले हैं। उनकी पहली वेब सीरीज को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। यह भी जानकारी मिली है कि 'टाइगर 3' और 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग खत्म करने के बाद वह अपनी इस सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे। यह सीरीज एक्शन से लबरेज होगी, जिसमें सलमान के स्टारडम और स्वैग की झलक खूब देखने को मिलेगी।
सलमान ने शुरू कर दी तैयारी
सूत्र ने यह भी बताया कि सलमान को इस सीरीज का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया है। निर्माता फिलहाल इससे जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आने देना चाहते। हालांकि, इतना जरूर है कि सलमान इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यही वजह है कि वह निर्देशक को हरी झंडी भी दे चुके हैं। इतना ही नहीं सलमान ने अपनी इस सीरीज के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि, फिलहाल सलमान का ज्यादा ध्यान 'टाइगर 3' पर है।
दर्शक परिवार के साथ उठा सकेंगे सीरीज का लुत्फ
सलमान की यह सीरीज भी उनकी फिल्मों की तरह ही होगी, जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकेंगे। यह फैमिली एंटरटेनर होगी। इसमें अश्लीलता बिल्कुल नहीं होगी, जिसके सलमान हमेशा खिलाफ रहे हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन करते वक्त सलमान ने OTT पर परोसे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा था, "यहां भी लगाम लगनी चाहिए। आपको अच्छा लगेगा कि आपकी छोटी-सी बेटी ये सब देखे।"
सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' 10 नवंबर, 2023 को रिलीज होगी। 'टाइगर वर्सेज पठान' भी उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। खास बात यह है कि इसमें सलमान के साथ शाहरुख खान नजर आएंगे और दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। सलमान 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल 'पवन पुत्र' में भी दिखेंगे। सूरज बड़जात्या की एक फिल्म और भाई सोहेल खान की अगली फिल्म में सलमान मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' भी सलमान के खाते से जुड़ी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि OTT की बढ़ती लोकप्रियता देख उनसे पहले बॉलीवुड के कई कलाकार डिजिटल जगत में कदम रख चुके हैं। सैफ अली खान और मनोज बाजपेयी से लेकर शाहिद कपूर जैसे कई अभिनेता इस फेहरिस्त में शुमार हैं।