
बिग बॉस 14: सलमान खान ने फिर बढ़ाई फीस, एक एपिसोड के लेंगे इतने करोड़ रुपये!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की होस्टिंग वाला कलर्स चैनल का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है।
शो को लेकर हर दिन नई खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। बिग बॉस के घर से लेकर शो के कंटेस्टेंट्स तक कई चीजों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
अब सलमान खान की फीस को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसर जाएगी।
फीस
आसमान छू रही हैं सलमान खान की फीस
बता दें कि सलमान खान पिछले 10 सीजन्स से बिग बॉस का हिस्सा बने हुए हैं। दर्शक भी शो के होस्ट के तौर पर किसी और कलाकार को नहीं देखना चाहते। शायद यही कारण ही हर सीजन के साथ सलमान खान की फीस भी आसमान छूती जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने 'बिग बॉस 13' के लिए प्रति एपिसोड के 13-14 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी। 14वें सीजन के लिए उन्होंने फिर अपनी फीस बढ़ा दी है।
14वें सीजन की फीस
तीन महीनों में 416 करोड़ रुपये कमाएंगे सलमान
कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' में सलमान एक एपिसोड के 16 करोड़ रुपये फीस लेने वाले हैं।
उन्हें तीन महीने तक चलने वाले इस शो में हफ्ते में दो बार देखा जाता है। ऐसे में वह तीन महिनों में 24 बार दिखेंगे। इसके अलावा ओपिंग और फिनाले एपिसोड को मिलाकर सलमान करीब 26 बार शो में नजर आएंगे।
इस हिसाब से तीन महीने में वह लगभग 416 करोड़ रुपये का कारोबार सिर्फ इसी शो से करेंगे।
पिछले सीजन्स
जानिए बाकी सीजन में सलमान खान की फीस
बिग बॉस के अन्य सीजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने चौथे से छठे सीजन तक 2.5 करोड़ प्रति एपिसोड चार्ज किए थे।
इसके बाद उन्होंने यह फीस सांतवे सीजन में बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दी।
सीजन नौ लेकर 12 तक उन्हें सात-आठ करोड़ रुपये प्रति एपिसोड फीस मिली थी।
जिसे अब 14वें सीजन में 16 करोड़ रुपये कर दिया गया है। हालांकि, इन खबरों की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है।
प्रतिभागी
प्रतिभागियों को किया जा चुका है श़ॉर्टलिस्ट
गौरतलब है कि इन दिनों 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
खबरें हैं कि शो में एंट्री से पहले सभी प्रतिभागियों को कोरोना जांच करवाई जाएगी और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही घर के अंदर एंट्री मिलेगी।
कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो में प्रतिभागियों के तौर पर 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है। इसमें से केवल 16 लोग ही घर के अंदर जाएंगे।
जानकारी
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान की वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ वक्त से वह अपनी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'किक 2' में भी देखा जाएगा।