कोरोना वायरस के कारण सलमान को तोड़ना पड़ा अपना कमिटमेंट, ईद पर रिलीज नहीं होगी 'राधे..'
पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण सभी सिनेमाघर और शूटिंग बंद हैं तो फिल्मों की रिलीज भी रोक दी गई है। इस लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी शामिल हो गई है। प्रभूदेवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 22 मई यानी ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब खबर आई है कि यह फिल्म भी ईद पर रिलीज नहीं हो पाएगी।
लॉकडाउन नहीं होता तो खत्म हो जाती शूटिंग
फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि काफी वक्त पहले ही फिल्म का शेड्यूल खत्म हो जाता, लेकिन कोरोना की वजह से थाइलैंड की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी और शूट मुंबई शिफ्ट हो गया। सूत्र के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पिछले महीने के आखिर तक पूरी होनी थी जो लॉकडाउन के कारण नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि टीम की सेफ्टी पूरा ध्यान रखा जा रहा था और अगर शूटिंग पूरी हो जाती तो फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन में होती।
लॉकडाउन से पहले ही इस कारण रोकनी पड़ी थी शूटिंग
सूत्र ने बताया कि फिल्म संगठन ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए फैसला लिया था कि 16 मार्च से 19 मार्च तक किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होगी। इसके बाद 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। सूत्र ने आगे कहा, "फिल्म के पहले ही शूट हुए सीन्स के प्रोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी बाकी है क्योंकि वीएफएक्स स्टूडियोज बंद है। लॉकडाउन के बाद ही काम फिर शुरु हो पाएगा।"
रिलीज को लेकर सूत्र ने दी ये जानकारी
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सूत्र का कहना है कि बेशक लॉकडाउन हटने के बाद टीम फिल्म पर फिर से काम शुरु कर दे, लेकिन ईद से पहले यानी 40 दिनों से भी कम वक्त में भी इसकी शूटिंग खत्म करना सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम होगा। ऐसे में भारी मन से यह कहना पड़ रहा है कि फिल्म अपने तय समय पर ईद पर रिलीज नहीं हो पाएगी।
इन फिल्मों की रिलीज डेट भी टली
गौरतलब है कि सलमान की 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेंड भाई' से पहले रणवीर सिंह की '83', अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' जैसी बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की भी रिलीज डेट कोरोना वायरस की वजह से टालनी पड़ी है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान खान
'राधे' के अलावा सलमान को 'कभी ईद कभी दिवाली' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में चार भाईयों की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। हाल ही में इस फिल्म को लेकर घोषणा की गई है। इसके बाद से ही दबंग खान के फैंस उनके इस नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ पहली बार पर्दे पर अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।