Page Loader
सलमान का दबंग टूर 13 मई को कोलकाता में होगा, 3 लाख तक मिल रहे टिकट
सलमान खान के दबंग टूर की कीमत 699 से 3 लाख रुपये तक (तस्वीर: इंस्टा/@beingsalmankhan)

सलमान का दबंग टूर 13 मई को कोलकाता में होगा, 3 लाख तक मिल रहे टिकट

लेखन मेघा
May 11, 2023
05:50 pm

क्या है खबर?

सलमान खान पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन धमकियों के चलते ही अभिनेता के कोलकाता में होने वाले दबंग टूर को टाल दिया गया, लेकिन अब यह 13 मई को आयोजित होने वाला है। अभिनेता के इस लाइव डांस और म्यूजिकल शो का हिस्सा बनने के लिए प्रशंसकों को 699 रुपये से 3 लाख रुपये तक के अलग-अलग जोन के लिए टिकट मिलेंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

विस्तार

मुख्यमंत्री बनर्जी से भी करेंगे मुलाकात

बॉलीवुड के भाईजान इस बार कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब में परफॉर्म करने वाले हैं, लेकिन इससे 1 दिन पहले वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात भी करेंगे। एक महीने से इस शो की तैयारी चल रही है, जिसमें अभिनेता रेड और गोल्ड टेंट में परफॉर्म करने वाले हैं। गौरतलब हो कि 12 मई को पहले सलमान शो के लिए रिहर्सल भी करने वाले थे, लेकिन अब रिहर्सल को होल्ड पर रख दिया गया है।

जानकारी

ये सितारे हैं दबंग टूर में शामिल

दबंग टूर में सलमान के साथ बॉलीवुड के कई सितारे हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें प्रभुदेवा, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, गुरु रंधावा, जैकलीन फर्नांडिस, मनीष पॉल जैसे सितारे शामिल हैं। 13 मई को शो की शुरुआत शाम को 6 बजे से होगी।

विस्तार

ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल रहे टिकट

दबंग टूर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए प्रशंसकों का तांता लगा रहा। ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के प्रशंसक भी सलमान को अपने फेवरेट क्लब में आते देख उत्साहित हैं। इस लाइव शो को देखने के लिए प्रशंसक कैसे टिकट खरीद सकते हैं, इसके लिए ईस्ट बंगाल क्लब ने एक विवरण भी जारी किया है। www.insider.in पर ऑनलाइन टिकट मिल रहे हैं, वहीं ऑफलाइन भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।

विस्तार

ये हैं टिकट की रेट लिस्ट

दबंग टूर के लिए अलग-अलग जोन और रुपयों में बंटा कार्यक्रम स्थल - PWD गैलरी (जोन 10) - 699 रुपये PWD गैलरी (जोन 11) - 1250 रुपये भाईजान जोन (जोन 10) - 1550 रुपये टाइगर जोन - 2250 रुपये किक जोन - 2500 रुपये भाईजान जोन - 3000 रुपये सुल्तान-टाइगर जोन - 4000 रुपये वांटेड जोन - 4500 रुपये रेडी जोन - 12,000 रुपये दबंग जोन - 40,000 रुपये लाउंज-2 - 2 लाख रुपये लाउंज-1 - 3 लाख रुपये

विस्तार

पहले जनवरी में होने वाला था शो

सलमान का दबंग टूर पहले इस साल जनवरी मेंही आयोजित होने वाला था, लेकिन किसी वजह से इसे रद्द कर मई-जून के लिए टाल दिया गया था। कहा जा रहा था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकियों के चलते यह फैसला लिया गया था। बता दें कि जनवरी में शो रद्द करने से पहले दिसंबर में सोहेल खान ने अभिनेता के बॉडीगार्ड शेरा के साथ कोलकाता जाकर जगह का मुआयना भी किया था।