
'बिग बॉस 14' के लिए सलमान लेंगे 250 करोड़ रुपये फीस, अक्टूबर में होगा प्रीमियर!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 14वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर होने के लिए तैयार है।
हर साल की तरह इस बार भी दर्शक शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वहीं, इसे लेकर कई तरह की खबरें भी आने लगी हैं।
अब शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
फीस
एक एपिसोड के लिए मिलेगी 10.25 करोड़ रुपये फीस
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता हैं। अब 'बिग बॉस 14' के लिए उन्हें करीब 250 करोड़ रुपये की मोटी फीस दी जा रही है।
इस शो के लिए वह हफ्ते में एक बार दो एपिसोड की शूटिंग करेंगे। जिसके लिए उन्हें करीब 20.50 करोड़ रुपये फीस दी जाएगी। इसके हिसाब से एक एपिसोड के लिए उन्हें 10.25 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है।
जानकारी
कलर्स के अवॉर्ड शोज में होना होगा सलमान को शामिल
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फीस के अलावा सलमान खान के लिए एक ब्लैंकेट डील हैं। मतलब उन्हें इस डील के तहत सालभर में होने वाले कलर्स चैनल के कुछ अवॉर्ड शोज में शामिल होना पड़ेगा।
पोस्टपोन
बारीश की वजह से एक महीने पोस्टपोन हुआ शो
बिग बॉस हर साल सितंबर में प्रसारित किया जाता है। लेकिन इस बार इसे महीना आगे बढ़ा दिया है। इसे लेकर सूत्रों का कहना है कि मुंबई के फिल्मसिटी में एक घर तैयार किया जा रहा है। हालांकि, बारीश की वजह से होने वाली परेशानी के कारण फिलहाल कुछ समय के लिए इस पर काम रोक दिया है।
एक बार जैसे ही मुंबई की बारीश रुकेगी वैसे ही तेजी से फिर बिग बॉस के घर पर काम शुरु किया जाएगा।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए 'बिग बॉस 14' का प्रोमो
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं सलमान
सलमान खान के अभिनय करियर की बात करें तो 'बिग बॉस 14' के अलावा उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी इस फिल्म का सिर्फ 10-15 दिनों का काम ही बाकी रह गया है।
इसके बाद वह फरवरी में 'टाइगर 3' पर काम शुरु करेंगे। इसके अलावा उन्हें 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' में भी देखा जाने वाला है।