सलमान खान ने सुरक्षा कारणों के चलते रद्द किया था अपना कोलकाता का शो?
सलमान खान की जान पर इन दिनों खतरा मंडरा रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से अभिनेता को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। कुछ समय पहले अभिनेता के पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था, तो अब ई-मेल के जरिए धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, वहीं अब कहा जा रहा है इन सुरक्षा कारणों के चलते अभिनेता का कोलकाता टूर रद्द हुआ था।
20 जनवरी को होना था शो
दरअसल, सलमान अपने द-बंग टूर के लिए जनवरी में कोलकाता में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन आखिरी वक्त में शो रद्द हो गया। अटकलें लगाई जा रही थीं कि आयोजन स्थल के साथ कुछ मतभेदों के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि, अब ई टाइम्स के अनुसार, यह दावा किया जा रहा है कि 20 जनवरी को सलमान का कोलकाता शो कथित तौर पर धमकियों के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द हुआ था।
ये सितारे होने थे शो में सलमान के साथ शामिल
सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, प्रभु देवा, आयुष शर्मा और गुरु रंधावा सहित अन्य सितारों के परफॉर्म करने की उम्मीद थी। पिछले साल नवंबर में सोहेल खान और बॉडी गार्ड शेरा ने कोलकाता में शो होने वाले स्थान का निरीक्षण किया था। सलमान 19 जनवरी को शहर में आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने वाले थे, लेकिन शो रद्द हो गया। कहा गया कि इको पार्क में पूरी टीम नहीं आ सकी।
सलमान के पास है Y+ श्रेणी की सुरक्षा
पिछले साल जून में सलमान और उनके पिता को मिले धमकी भरे पत्र के बाद अभिनेता को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। सलमान के पास वर्षों से निजी सुरक्षा भी है। वह अपने मुख्य गार्ड गुरमीत सिंह उर्फ शेरा के साथ रहते हैं।
धमकी के बाद परिवार की सुरक्षा भी बढ़ाई गई
सलमान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने बिश्नोई, बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अभिनेता को पुलिस ने बाहर शूटिंग करने, भीड़ में जाने और किसी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा बनने से मना किया है। इस धमकी के बाद से परिवार भी काफी चिंतित है और ऐसे में उनकी सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। पुलिस ने बेवजह किसी को भी गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर आने से मना किया है।
मैनेजर को भेजा धमकी भरा ई-मेल
सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर को ई-मेल भेजा गया था। ई-मेल में लिखा था कि गोल्डी बराड़ को सलमान से बात करनी है। साथ ही बिश्नोई के इंटरव्यू देखने की बात लिखी थी और कहा गया कि जल्द बात करा दो, नहीं तो झटका मिलेगा।