'सिकंदर' रिव्यू: जनता बोली- भाई फिल्म है ये? ना दिल में आई, ना समझ में
क्या है खबर?
सलमान खान पिछली बार फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे, जो उनकी 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई।
बहरहाल, पिछले काफी समय से सलमान फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदॉस ने किया है। फिल्म में सलमन की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने अपना फैसला सुना दिया है।
प्रतिक्रिया
भाईजान ये फिल्म है?
सलमान की फिल्म देख एक यूजर ने लिखा, 'भाईजान ये क्या बना लिया? फिल्म है ये?'
एक लिखते हैं, 'कुछ समझ नहीं आया। फिल्म शुरू होकर खत्म होकर खत्म हो गई और कुछ पल्ले नहीं पड़ा।'
एक ने लिखा, 'फिल्म की कहानी में न तो दिल है, न फेफड़े और ना ही आंखें. मैं इसे इससे बेहतर शब्दों में नहीं कह सकता। शायद हाल के दिनों में मैंने ये सबसे खराब फिल्म देखी है। मुझे वाकई इसकी उम्मीद नहीं थी।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
Someone wrote that the movie story doesn’t have any heart, lungs or eyes.
— Duggu Tej (@duggu_tej) March 30, 2025
I cannot phrase it better than that.
Probably the worst movie I had watched in the recent time.
I genuinely didn’t expect this. 🤦🏻♂️🤦🏻♂️#Sikandar #SikandarEid2025 #SalmanKhan
तुलना
'सिकंदर' को बताया 'किसी का भाई किसी की जान 2.0'
एक यजूर ने लिखा, 'सलमान और रश्मिका दोनों ने ओवर एक्टिंग की है।'
एक ने लिखा, 'सलमान को बायकॉट भी क्या करें, ये तो पहले से ही फ्लॉप हैं।'
एक लिखते हैं, 'ये फिल्म ना दिल में आई, ना समझ में।'
एक यूजर ने फिल्म की 'किसी का भाई किसी की जान 2.0' कहकर चुटकी ली है।
एक ने लिखा, 'ईद पर दूसरी 'रेस 3' आ गई। अझेल।'
एक कमेंट है, 'भाई आराम करो या लंबा ब्रेक लो।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का रिव्यू
#Sikandar ~ Big 🚽 Blockbuster in Diarrhea genre. Its a C-Grade 80s story rejected by B-Grade south actors. AR Murugadoss is outdated & should only do Doordarshan serials. Everyone looks & acts constipated in this shit show. Bhai take rest or long break please🙏 (0.5☆/5) pic.twitter.com/hkcdK3IAd5
— Prince Prithvi (@PrincePrithvi) March 30, 2025
सराहना
इमोशन और एक्शन का ऐसा संगम पहले कभी नहीं देखा- फैन
सलमान के जबरा प्रशंसकों में से एक ने लिखा, 'सिकंदर देख दंग रह गया। सलमान की अब तक की सबसे दमदार एक्टिंग और मन को झकझोर देने वाले एक्शन। रश्मिका की भूमिका भी अद्भुत। कुल मिलाकार आगे लगा दी। 10 में से 10 नंबर।'
एक लिखते हैं, 'गजब,आश्चर्य से भरपूर। ब्लॉकबस्टर। लव यू भाई जान।'
एक फैन लिखते हैं, 'ये 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इमोशन और एक्शन का ऐसा संगम पहले कभी नहीं देखा।'
कहानी और कलाकार
फिल्म की कहानी और कलाकार
'सिकंदर' की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है और अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है।
समीक्षकों से भी इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
इसके सलमान और रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'L2: एम्पुरान' से हो रहा है।