
कोर्ट की अवमानना के मामले में सलमान ने की केआरके के खिलाफ कार्रवाई की मांग
क्या है खबर?
ईद पर आई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर दिग्गज अभिनेता सलमान खान सुर्खियों में रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं।
हाल में अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अपने रिव्यू में 'राधे' की आलोचना की थी। इसके बाद सलमान की लीगल टीम ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था।
अब सलमान ने कोर्ट की अवमानना के मामले में केआरके के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अर्जी
मुंबई के एक कोर्ट में सलमान ने दायर की अर्जी
सोमवार को मुंबई के एक कोर्ट में सलमान ने अर्जी दायर कर मांग की है कि केआरके के खिलाफ अवमानना के मामले में कार्रवाई शुरू की जाए।
सलमान ने कहा कि वादा करने के बावजूद केआरके ने उनके खिलाफ मानहानि वाली टिप्पणी जारी रखी है। सलमान की तरफ से लीगल नोटिस मिलने के बाद केआरके ने कहा था कि वह उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे।
इसके बाद वह सलमान को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना बनाते रहे हैं।
बयान
अपमानजनक ट्वीट है कोर्ट की अवमानना- सलमान के वकील
पिछले महीने मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान केआरके के वकील मनोज गडकरी ने अदालत से कहा था कि उनका मुवक्किल सुनवाई की अगली तारीख तक सलमान के खिलाफ कोई और मानहानि वाली टिप्पणी नहीं करेगा।
वहीं, सोमवार को सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सीवी मराठे से कहा कि आश्वासन के बावजूद केआरके लगातार अपमानजनक ट्वीट करते रहे।
उन्होंने कहा कि यह कोर्ट की अवमानना है।
सूचना
केस की अगली सुनवाई 11 जून को होगी
कोर्ट ने सलमान द्वारा दायर अर्जी की दलीलें सुनीं और केस की सुनवाई के लिए 11 जून की तारीख तय की है। कोर्ट ने कहा कि तब तक केआरके के वकील मनोज द्वारा दिया गया बयान जारी रहेगा।
केआरके अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने सलमान का करियर खत्म कर देने की धमकी दी थी।
हाल में वह गायक मीका सिंह से सोशल मीडिया पर उलझ गए थे। दोनों के बीच बहस देखने को मिली थी।
प्रतिक्रिया
फिल्म को लेकर केआरके ने क्या कहा था?
केआरके बॉलीवुड फिल्मों का अपने स्टाइल में रिव्यू करते हैं।
उन्होंने 'राधे' देखने के बाद सलमान और फिल्म, दोनों पर टिप्पणियां की थीं। उन्होंने कहा, 'फर्स्ट हाफ देखने के बाद कुछ भी समझ नहीं आया। कहानी क्या है? कैरेक्टर क्या है? क्या हो रहा है? मेरा दिमाग घूम गया है।'
सलमान की टीम ने कहा था कि उन्होंने 'राधे' के रिव्यू के लिए नहीं, बल्कि सलमान को लेकर की गई टिपण्णी के कारण केआरके पर केस किया है।
जानकारी
ऐसी है फिल्म 'राधे'
इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था। इसमें सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में दिखे हैं।
यह फिल्म 2017 के कोरियाई एक्शन ड्रामा 'द आउटलॉज' पर आधारित है। फिल्म में सलमान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में नजर आए, वहीं विलेन बने रणदीप ने एक हिंसक और सनकी ड्रग माफिया का किरदार निभाया है।
IMDb की वेबसाइट पर फिल्म को 10 में से महज 1.8 रेटिंग मिली है।