
बॉक्स ऑफिस: 'डंकी' के कारोबार में इजाफा, 'सालार' ने दूसरे दिन भी की जबरदस्त कमाई
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' जहां सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, वहीं प्रभास की फिल्म 'सालार' ने 22 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख दिया।
पिछले 2 हफ्तों से लगातार यह चर्चा जोर पकड़ रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इस महाटकराव में बाजी कौन जीतेगा और बात करें कमाई की तो 'सालार' ने पहले ही दिन 'डंकी' को बुरी तरह पटखनी दी।
आइए दोनों फिल्मों की कमाई जान लेते हैं।
डंकी
'डंकी' ने तीसरे दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
फिल्म 'डंकी' ने पहले दिन 29 करोड़ रुपये कमाए थे, जो ओपनिंग के मामले में शाहरुख की इस साल आईं पिछली फिल्मों 'पठान' और 'जवान' से बहुत कम थे।
दूसरे दिन यानी 22 दिसंबर को यह फिल्म महज 20 करोड़ रुपये ही बटोर पाई।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ। इसने 25 करोड़ रुपये जुटाए, जिसके साथ देशभर में इसका कुल कारोबार अब 74 करोड़ रुपये हो गया है।
सालार
'सालार' ने आते ही मचाया तहलका
'सालार' ने पहले दिन ही भारत में 90.70 करोड़ रुपये कमाए थे और यह इतनी बड़ी ओपनिंग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी।
अब इसके दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे दिन यानी शनिवार को भी इसका जलवा खूब देखने को मिला। फिल्म ने 55 करोड़ रुपये अपने खाते में डाले।
इसी के साथ देशभर में फिल्म की कुल कमाई अब 145 करोड़ रुपये को पार कर गई है।
कहानी
'डंकी' और 'सालार' की कहानी भी जान लीजिए
'डंकी' की कहानी पंजाब के कुछ युवाओं की हैं, जो अपनी-अपनी जरूरतों के लिए लंदन जाना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए वहां पहुंचना इतना आसान नहीं। अब शाहरुख कैसे उनकी मदद करते हैं, यही फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।
उधर 'सालार' 2 दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिगरी दोस्ती एक समय बाद कट्टर दुश्मनी में बदल जाती है। यह फिल्म 'KGF' फ्रैंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बनी है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'एनिमल' की रफ्तार कम, लेकिन बाकी है जान
रणबीर कपूर अभिनीत 'एनिमल' जहां बीते 3 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर आंधी की तरह कमाई कर रही थी, वहीं 'सालार' और 'डंकी' की रिलीज ने अब इसकी रफ्तार पर लगाम लगा दी।
एनिमल ने 23वें दिन 2 करोड़ रुपये कमाए। पूरे भारत में इसकी कमाई 534 करोड़ रुपये हो गई है।
दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 800 करोड़ रुपये पार कर गई है।
जानकारी
'सैम बहादुर' का हाल बेहाल
दूसरी ओर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' अब सिनेमाघरों से अपना बोरिया बिस्तर समेट चुकी है। इसकी कमाई करोड़ से घटकर लाखों में पहुंच गई। फिल्म का सिनेमाघरों से पत्ता लगभग कट चुका है। इसने अब तक कुल 82 करोड़ रुपये कमाए हैं।